ETV Bharat / state

हिंडौन सिटी: श्मशान भूमि से खुर्दबुर्द की समाधि, नाराज जोगी समाज की अतिक्रमण हटाने की मांग, ज्ञापन दिया - Hindaun city news

हिंडौन सिटी में श्मशान भूमि के पक्के निर्माण को हटाने के लिए जोगी समाज के लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन दिया है. कुछ लोग उन्हें ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों को धमकी दे रहें है.बता दें कि यह ज्ञापन जोगी समाज के लोगों ने थानाधिकारी को सौपा है.

हिण्डौन सिटी, सूरौठ थाना, हिंडौन सिटी में श्मशान भूमि, हिंडौन सिटी जोगी समाज
श्मशान भूमि से पक्का निर्माण हटाने की मांग
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:41 AM IST

हिण्डौन सिटी(करौली). श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए मंगलवार को ढिंढोरा के ग्रामीण सूरौठ थाना पहुंचे. उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

श्मशान भूमि से पक्का निर्माण हटाने की मांग

गांव के रहने वाले जगदीश का कहना है, कि साठ साल से जोगी समाज की श्मशान भूमि ढिंढोरा गांव में स्थित है. जिसमें करीब दो सौ से ढाई सौ समाधि बनाई गई है. कुछ दिनों पहले श्मशान भूमि पर सुरेंद्र, चरण, नत्थी और भगवान सिंह ने पक्का निर्माण कर श्मशान भूमि में बनी समाधियों को खुर्द-बुर्द कर दिया.जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.

पढ़ें: आठ जनवरी : आज के ही दिन हुआ था फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन

इस पर मंगलार को समाज के लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पक्का निर्माण हटवाने की मांग की है. इस दौरान घनश्याम, शिवलहरी, राधे, पिंटू, गुड्डू, प्रेमसिंह, जगदीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

हिण्डौन सिटी(करौली). श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए मंगलवार को ढिंढोरा के ग्रामीण सूरौठ थाना पहुंचे. उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

श्मशान भूमि से पक्का निर्माण हटाने की मांग

गांव के रहने वाले जगदीश का कहना है, कि साठ साल से जोगी समाज की श्मशान भूमि ढिंढोरा गांव में स्थित है. जिसमें करीब दो सौ से ढाई सौ समाधि बनाई गई है. कुछ दिनों पहले श्मशान भूमि पर सुरेंद्र, चरण, नत्थी और भगवान सिंह ने पक्का निर्माण कर श्मशान भूमि में बनी समाधियों को खुर्द-बुर्द कर दिया.जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.

पढ़ें: आठ जनवरी : आज के ही दिन हुआ था फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन

इस पर मंगलार को समाज के लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पक्का निर्माण हटवाने की मांग की है. इस दौरान घनश्याम, शिवलहरी, राधे, पिंटू, गुड्डू, प्रेमसिंह, जगदीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Intro:श्मशान भूमि पर हो रहे पक्के निर्माण को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने दिया थानाधिकारी को ज्ञापन।

हिण्डौन सिटी। श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए मंगलवार को ढिंढोरा के ग्रामीण मंगलवार को सूरौठ थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर श्मशान भूमि में हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ग्रामीण जगदीश का कहना है कि साठ वर्ष से जोगी समाज की श्मशान भूमि ढिंढोरा गांव में स्थित है। जिसमें करीब दो सौ से ढाई सौ समाधि बनी हुई है। कुछ दिनों पूर्व श्मशान भूमि पर सुरेंद्र, चरण, नत्थी व भगवान सिंह द्वारा पक्का निर्माण कर श्मशान भूमि बनी समाधियों को खुर्द बुर्द कर दिया। जिससे समाज की धार्मिक भावनाऐ आहत हुई है। पक्के निर्माण की मना करने पर धमकी दे रहे है। जिससे जोगी समाज के लोगों में भारी रोष व्यपात है। इस पर आज समाज लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पक्का निर्माण हटवाने की मांग की है। इस मौके पर घनश्याम, शिवलहरी, राधे, पिंटू, गुड्डू, प्रेमसिंह, जगदीश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बाईट ------------- ग्रामीण जगदीश जोगीBody:Shamshaan bhumi me atikraman karne par jogi samaj me roshConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.