हिण्डौन सिटी(करौली). श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए मंगलवार को ढिंढोरा के ग्रामीण सूरौठ थाना पहुंचे. उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.
गांव के रहने वाले जगदीश का कहना है, कि साठ साल से जोगी समाज की श्मशान भूमि ढिंढोरा गांव में स्थित है. जिसमें करीब दो सौ से ढाई सौ समाधि बनाई गई है. कुछ दिनों पहले श्मशान भूमि पर सुरेंद्र, चरण, नत्थी और भगवान सिंह ने पक्का निर्माण कर श्मशान भूमि में बनी समाधियों को खुर्द-बुर्द कर दिया.जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.
पढ़ें: आठ जनवरी : आज के ही दिन हुआ था फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन
इस पर मंगलार को समाज के लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पक्का निर्माण हटवाने की मांग की है. इस दौरान घनश्याम, शिवलहरी, राधे, पिंटू, गुड्डू, प्रेमसिंह, जगदीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.