करौली. जिला स्पेशल पुलिस टीम और मासलपुर थाना पुलिस ने रविवार को अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अवैध सामग्री को ले जाने के काम में ली जा रही बोलेरो जीप को जब्त करने सहित दो जने को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अवैध विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत रविवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम और मासलपुर थाना पुलिस ने सयुंक्त कारवाई करते हुए मासलपुर इलाके के खेड़ा चौकी पर नाकाबंदी कर अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए दो जने को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मासलपुर के छाबर निवासी विजयसिंह पुत्र जगन मीणा और बच्चन पुत्र बलराम मीना निवासी छाबर के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 800 गुल्ला, 1500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज, 183 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 8 डेटोनेटर अवैध विस्फोटक सामग्री और विस्फोटक सामग्री के उपयोग मे ली जा रही बोलेरो जीप को जब्त किया है.
पढ़ें- बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...
इन पुलिस कर्मियों ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने बताया कि मासलपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, एएसआई राजवीर सिंह, जिला स्पेशल टीम के यदुवीर सिंह, परमजीत सिंह, मान सिंह, तेजवीर, सुखवीर, विक्रम, भूपेंद्र सिंह कमांडो ने कारवाई की. कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए व्यक्ति से पुलिस की पूछताछ जारी है.