ETV Bharat / state

करौली में दिखा तौकते का असर, तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, सड़कें बनी दरिया - करौली मौसम न्यूज

करौली में बुधवार को तौकते तूफान का असर नजर आने लगा है. बुधवार सुबह से जिले के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश और हवा के झोंकों से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

tauktae cyclone in Karauli, rain in Karauli
करौली में दिखा तौकते का असर
author img

By

Published : May 19, 2021, 12:41 PM IST

करौली. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान के करौली जिले की धरा पर भी अब नजर आने लगा है. जहां बुधवार तड़के से शुरू हुआ बारिश का दौर दिन भर जारी रहा. साथ ही तेज हवा भी चलती रही, जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. चक्रवाती तूफान तौकते के असर से सुबह से ही बादलों की टुकड़ियों ने पूरे आसमान को ढका रखा. जिसके चलते लोगों को सूरज के दर्शन भी नहीं हो पाए.

करौली में दिखा तौकते का असर

बता दें कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड हिंडौन सिटी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मंडरायल आदि क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जिले भर के लोग जहां कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के लोगों को एक और प्राकृतिक आपदा चक्रवाती तूफान तौकते का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है.

पढ़ें- तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल

हालांकि जिले में अभी चक्रवाती तूफान तौकते ने ज्यादा नुकसान नहीं किया है, लेकिन जिस प्रकार से मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में 19 मई को ज्यादा असर रहने की भविष्यवाणी की है, उसको लेकर सरकार ने भी सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर को इस तूफान से निपटने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं. सरकार से मिले निर्देशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन सहित उपखंड प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है.

सभी विभाग अलर्ट मोड पर

तौकते तूफान के कारण जिले के विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. जहां एक तरफ देश में कोरोना माहमारी से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तो वहीं अस्पतालों में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, लाइट बंद होने के कारण किसी भी मरीज की मौत ना हो, ऐसे में विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. ताकि मिलकर इस आपदा से निपटा जा सके.

सपोटरा में सड़के बनी दरिया

जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा में चक्रवाती तूफान तौकते के असर के कारण बुधवार तड़के सुबह से लगातार रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण सपोटरा कस्बे की मुख्य बाजार की सड़क पर एक-एक फीट पानी भर जाने के कारण सड़के दरिया बन गई. बारिश के कारण मुख्य सड़क के दरिया बन जाने पर प्रशासन की हकीकत की पोल भी खुल कर सामने आ गई.

करौली. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान के करौली जिले की धरा पर भी अब नजर आने लगा है. जहां बुधवार तड़के से शुरू हुआ बारिश का दौर दिन भर जारी रहा. साथ ही तेज हवा भी चलती रही, जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. चक्रवाती तूफान तौकते के असर से सुबह से ही बादलों की टुकड़ियों ने पूरे आसमान को ढका रखा. जिसके चलते लोगों को सूरज के दर्शन भी नहीं हो पाए.

करौली में दिखा तौकते का असर

बता दें कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड हिंडौन सिटी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मंडरायल आदि क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जिले भर के लोग जहां कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के लोगों को एक और प्राकृतिक आपदा चक्रवाती तूफान तौकते का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है.

पढ़ें- तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल

हालांकि जिले में अभी चक्रवाती तूफान तौकते ने ज्यादा नुकसान नहीं किया है, लेकिन जिस प्रकार से मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में 19 मई को ज्यादा असर रहने की भविष्यवाणी की है, उसको लेकर सरकार ने भी सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर को इस तूफान से निपटने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं. सरकार से मिले निर्देशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन सहित उपखंड प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है.

सभी विभाग अलर्ट मोड पर

तौकते तूफान के कारण जिले के विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. जहां एक तरफ देश में कोरोना माहमारी से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तो वहीं अस्पतालों में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, लाइट बंद होने के कारण किसी भी मरीज की मौत ना हो, ऐसे में विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. ताकि मिलकर इस आपदा से निपटा जा सके.

सपोटरा में सड़के बनी दरिया

जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा में चक्रवाती तूफान तौकते के असर के कारण बुधवार तड़के सुबह से लगातार रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण सपोटरा कस्बे की मुख्य बाजार की सड़क पर एक-एक फीट पानी भर जाने के कारण सड़के दरिया बन गई. बारिश के कारण मुख्य सड़क के दरिया बन जाने पर प्रशासन की हकीकत की पोल भी खुल कर सामने आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.