करौली. जिला मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति और कन्या महाविद्यालय छात्रावास में मंगलवार को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 'चुप्पी तोड़' संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसके तहत बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया.
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्राओं को बिना डरे अपनी बात रखने और अपने स्वाभिमान के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उन्हें अपने अधिकारों को जाने, सरकार द्वारा बालिकाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई.
पढ़ेंः करौली: भीषण बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक रेफर
वहीं बालिकाओं को विभाग की ओर से टी-शर्ट और कैप वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड ने कहा कि बालिकाएं शिक्षित होकर आगे बढे़ंगी तो निश्चित तौर पर और बालिकाएं भी उन्हें देखकर शिक्षा के प्रति जागरुक होंगी.
उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी दृष्टि से आज पीछे नहीं है. इसलिए बालिकाओं को शिक्षित करना अति आवश्यक है. उन्होंने छात्रावास में अध्यनरत बालिकाओं को अपने भविष्य निर्माण के लिए रूचि के अनुसार योग्यता हासिल कर आगे बढ़ने की बात कही. इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक सहित कई छात्राएं मौजूद रही.