करौली. भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा मंगलवार को जिले के श्रीमहावीरजी के दौरे पर रहे. इस दौरान आईजी ने पुलिस थाने का निरिक्षण कर थानाधिकारी से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर आईजी ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न खमेसरा और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जनता के साथ खुला संवाद किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठन, गांव के सरपंच, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पांव पसार रहे स्मैक के कारोबार और सट्टा जुआ पर प्रतिबंध लगाने की बात कही.
साथ ही रेलवे स्टेशन श्रीमहावीरजी में चौकी स्थापित करने की मांग की गई. श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्मसिंहगुर्जर ने बताया कि खुले जनसंवाद में निसूरा कैप्टन पीआर गुर्जर ने पुलिस कर्मियों के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ठहरने की व्यवस्था, स्टाफ की कमी को पूरा करने और गंभीर नदी के पेटे मे जेसीबी से अवैध बजरी खनन आदि के बारे में समस्या के बारे में जानकारी दी.
लोगों ने पुराने पुलिस थाने को ठीक करवाकर उसमें आरएसी के एक बटालियन के ठहरने की व्यवस्था की मांग की. सामाजिक संगठनों ने श्रीमहावीरजी थाने के लिए पुलिस अधीक्षक से प्रस्ताव बनवाकर बजट मांग करने का प्रस्ताव रखा. इस दौरान आईजी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान आईजी के श्रीमहावीरजी पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर आईजी ने श्रीमहावीरजी भगवान के दर्शन कर अमन चैन की दुआ मांगी.