ETV Bharat / state

करौली के एसबीआई बैंक में सेंध लगाकर चोर ले गए लाखों का सोना - करौली न्यूज

करौली के एसबीआई बैंक में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने तलघर में सेंध लगाकर लाखों रुपए के सोने के जेवरातों की चोरी की. सूचना पर एसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.

gold thieft in karauli sbi, Karauli news, करौली न्यूज
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:33 PM IST

करौली. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिए. यह चोरी तलघर के रोशनदान को तोडकर की गई. चोरी गुरुवार देर रात हुई है और चोरी का पता शुक्रवार को चला. चोरी की वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

एसबीआई बैंक में सेंध लगाकर लाखों के सोने के जेवरातों की चोरी की

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बैंक में चोरी होने के बाद आज पूरे दिन बैंक का कार्य ठप रहा. सभी अधिकारी चोरी हुए सामान की जानकारी निकालने में व्यस्त रहे.

पढ़ें-जेल से फरार चोरी के आरोपी को 5 दिन बाद बाजीसर से किया गिरफ्तार

बैंक मैनेजर बी.एल मीना ने बताया की चोरी की घटना का पता सबसे पहले बैंक के सफाईकर्मियों को लगा. बैंक का मैन गेट बन्द था. पीछे से तलघर के रोशन को तोडकर चोर बैक के अन्दर घुसा. जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है. चोर ने सिर्फ सोना चुराया है.

पढ़ें-हिरवा गांव में अज्ञात चोरों का आतंक.....1 लाख से अधिक का सामान लेकर हुए 'नौ दो ग्यारह'

वहीं एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना की जानकारी ली है. चोरों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

करौली. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिए. यह चोरी तलघर के रोशनदान को तोडकर की गई. चोरी गुरुवार देर रात हुई है और चोरी का पता शुक्रवार को चला. चोरी की वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

एसबीआई बैंक में सेंध लगाकर लाखों के सोने के जेवरातों की चोरी की

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बैंक में चोरी होने के बाद आज पूरे दिन बैंक का कार्य ठप रहा. सभी अधिकारी चोरी हुए सामान की जानकारी निकालने में व्यस्त रहे.

पढ़ें-जेल से फरार चोरी के आरोपी को 5 दिन बाद बाजीसर से किया गिरफ्तार

बैंक मैनेजर बी.एल मीना ने बताया की चोरी की घटना का पता सबसे पहले बैंक के सफाईकर्मियों को लगा. बैंक का मैन गेट बन्द था. पीछे से तलघर के रोशन को तोडकर चोर बैक के अन्दर घुसा. जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है. चोर ने सिर्फ सोना चुराया है.

पढ़ें-हिरवा गांव में अज्ञात चोरों का आतंक.....1 लाख से अधिक का सामान लेकर हुए 'नौ दो ग्यारह'

वहीं एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना की जानकारी ली है. चोरों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

Intro:करौली मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैक शाखा के तलघर के रोशनदान तोडकर लाखो रुपये के सोने के जेवरातों को शातिर चोर पार कर ले गया..सुचना पर एसपी सहित पुलिस मोके पर पहुची.. पुलिस की टीम गठित कर चोरों की तलाश में जुट गई है.. चोरों के फुटेज सीटीबी कैमरे में कैद हो गए हैं..


Body:एसबीआई बैक मे सेंध लगाकर शातिर चोर ने किया लाखो रुपये का सोना पार,

करौली

करौली मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैक शाखा के तलघर के रोशनदान को तोडकर लाखो रुपये के सोने के जेवरातों को चोर पार कर ले गये..चोरी का पता शुक्रवार को चला है..चोरों के फुटेज सीटीबी कैमरे में कैद हो गए हैं..सुचना पर पुलिस मोके पर पहुची.. घटनास्थल का मौका मुहाना किया..पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.. बैक में चोरी होने के बाद आज पूरे दिन बैंक का कार्य ठप हो गया.. अधिकारी चोरी गए सामान की जानकारी करने में व्यस्त नजर आए..

बैंक मैनेजर बी.एल मीना ने बताया की चोरी की घटना का पता बैक पहुंचे सफाईकर्मियों को लगा..बैक का मैन गेट बन्द था..पीछे से तलघर के रोशन को तोडकर चोर बैक के अन्दर घुसा..जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है..चोर ने सिर्फ गोल्ड को पार किया है..पुलिस को चोरी की सुचना देने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया.. पुलिस को घटनाक्रम से अवगत करा दिया है..पुलिस मे चोरी की प्राथमिक सौपी है..

एसपी अनिल कुमार ने बताया की सुचना मिलने पर घटना की जानकारी ली है..चोर की तलाश मे पुलिस टीम गठित की गई है..जल्द ही चोर को पकड लिया जायेगा..

वाईट---बी.एल मीना बैक मैनेजर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.