करौली. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिए. यह चोरी तलघर के रोशनदान को तोडकर की गई. चोरी गुरुवार देर रात हुई है और चोरी का पता शुक्रवार को चला. चोरी की वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. बैंक में चोरी होने के बाद आज पूरे दिन बैंक का कार्य ठप रहा. सभी अधिकारी चोरी हुए सामान की जानकारी निकालने में व्यस्त रहे.
पढ़ें-जेल से फरार चोरी के आरोपी को 5 दिन बाद बाजीसर से किया गिरफ्तार
बैंक मैनेजर बी.एल मीना ने बताया की चोरी की घटना का पता सबसे पहले बैंक के सफाईकर्मियों को लगा. बैंक का मैन गेट बन्द था. पीछे से तलघर के रोशन को तोडकर चोर बैक के अन्दर घुसा. जो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है. चोर ने सिर्फ सोना चुराया है.
पढ़ें-हिरवा गांव में अज्ञात चोरों का आतंक.....1 लाख से अधिक का सामान लेकर हुए 'नौ दो ग्यारह'
वहीं एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना की जानकारी ली है. चोरों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.