करौली. जिले के सपोटरा इलाके मे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भाजपा के दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों को तरबुज और खरबूजा वितरण करके अनोखे तरीके से पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान उपराष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया.
भाजपा युवा नेता प्रताप पाकड़ ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भाजपा के दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत हरिया के मंदिर पर गरीब परिवारों को तरबूज खरबूजा और सब्जी भेट की गई.
![करौली की खबर, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/150520-rj-krl-sradnjali_15052020200835_1505f_1589553515_427.jpg)
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही ग्रामीणों और बच्चे को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है. जिससे संसार की सभी देश गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं.
पढ़ें- स्पेशल: लॉकडाउन ने कमजोरों की तोड़ी कमर, करौली में नहीं पहुंच रही सरकारी सहायता
कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार है. हमें इस संकट की घड़ी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए इस दौरान जितेंद्र कानापुरा, विनोद, लवकुश, जगन पटेल, रामधन, राम सिंह, प्रदीप, अभिनव, जितेंद्र, रिंकू, शंकरलाल, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे.