करौली. कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन में वाहनों पर प्रतिबंध होने के बावजूद अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से खनन करने में लगे हुए हैं. वहीं वन विभाग सपोटरा भी ऐसे खनन माफियाओं को रोकने के लिए अपना सघन अभियान चलाए हुए हैं.
सघन अभियान के दौरान वन विभाग सपोटरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाले तीन ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को अवैध चेजा पत्थरों सहित जप्त करने की कार्रवाई की है. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि उप वन संरक्षक करौली के निर्देशानुसार अवैध खनन, अवैध अतिक्रमण, शिकार आदि के लिए सघन अभियान चलाया हुआ है.
पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 50 ग्राम स्मैक और 1 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार
जिसपर निर्देशों की पालना में करौली वन मंडल में सभी रेंजर की ओर से अवैध खनन, गैरवानिकी कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल वनपाल लोकेश, सहायक वनपाल राजेश कुमार मीणा सपोटरा, ओमप्रकाश मीणा सहायक वनपाल, वनरक्षक परमाल सिंह, वनरक्षक निरंजन मीणा नाका नारोली डांग उपस्थित रहे.
फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार
करौली पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस शातिर गिरोह के तार उत्तर प्रदेश में राजस्थान से जुड़े हुए हैं. पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में जुट गई है.