करौली. शहर में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया (Fight between two groups in Karauli) जिसमें दो जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. इधर, झगड़े की सूचना शहर में फैलते ही दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया. पूरा बाजार बंद कर दिया गया. कुछ देर के लिए अफरातफरी मचने के साथ अफवाहें भी फैलने लगीं.
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस शहर के दौरे पर निकले और स्थिति को काबू किया. करौली शहर के भूडारा बाजार में गुरुवार को आवागमन के लिए साइड देने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. हमले मे एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही करौली शहर में अफरा-तफरी का माहौल मच गई और दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागने लगे. स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई. परिजन बच्चों को स्कूल से घर लाते नजर आए.
इधर, पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने शहर का दौरा का आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दुकानों को वापस खोलने के लिए कहा. वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल वसीम और रफीक का हाल जाना और चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखते हुए दुकानों को खोलने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि झगड़ा करने वाले 3 लोगों को राउंडअप कर लिया गया है.
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निकले शहर के दौरे पर
करौली में दों पक्षों में हुए झगड़े के बाद अचानक से बाजार बंद हो गया और अब अफवाहें फैलनी शुरू हो गईं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर मोर्चा संभालते हुए शहर के दौरे पर निकले और दुकानदारों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की और बाजार खुलवाया.
जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठकः करौली कस्बे मे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास जिले में कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. सभी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. कलक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि जिले में ऐसी अफवाहों पर ध्यान नही दें. इसके लिए समिति के सदस्य आमजन के बीच मे आएं और लोगों को जागरुक रहने और किसी भी अफवाह से बचने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. उन्होने बैठक मे शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि बाजार मे जाएं और सभी दुकानदार व व्यापारियों को समझाएं कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
एसपी नारायण टोगस ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स आते हैं उन पर एक्टिव रहकर उन्हें समझाएं कि गलत पोस्ट नहीं करें. जिससे आपसी भाईचारा और सोहार्द बिगड़े. उन्होने कहा कि दो पक्षों के बच्चों मे आपसी कहासुनी व मारपीट होने पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को डिटेन किया गया है. उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.