हिण्डौन सिटी (करौली). जिले में मौसम बदलने के साथ ही जिले सहित कई जगह ओलों के साथ बारिश हुई. जिसके बाद सर्दी में कुछ इजाफा हुआ. वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आए. इस दौरान किसान रामसिंह का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही बिजली और पैसों की भी बचत होगी. बरसात के आने से रबी, गेहूं, सरसों और चना की फसल में फायदा होगा.
पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं कई किसानों का कहा कि कई दिनों से मौसम में नमी थी. गत दिन शाम को हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया. जिससे यह बरसात किसानों के लिए वरदान साबित हुई. वर्तमान में पानी की कमी होने से फसलों की स्थिति खराब है, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश से फसल को फायदा होगा.