ETV Bharat / state

करौलीः हल्की बारिश से किसानों के खिले चहरे, बोले- फसलों के लिए वरदान साबित होगी

करौली के हिण्डौन सिटी में गुरुवार को अचानक हुई बारिश से जिले सहित कई जगह में सर्दी में इजाफा देखने को मिला, तो वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले नजर आए. किसानों का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी.

करौली मौसम बदलाव,  Karauli Hindaun City news
सर्दी की पहली मावठ फसलों के लिए होगी वरदान साबित
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले में मौसम बदलने के साथ ही जिले सहित कई जगह ओलों के साथ बारिश हुई. जिसके बाद सर्दी में कुछ इजाफा हुआ. वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आए. इस दौरान किसान रामसिंह का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही बिजली और पैसों की भी बचत होगी. बरसात के आने से रबी, गेहूं, सरसों और चना की फसल में फायदा होगा.

सर्दी की पहली मावठ फसलों के लिए होगी वरदान साबित

पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं कई किसानों का कहा कि कई दिनों से मौसम में नमी थी. गत दिन शाम को हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया. जिससे यह बरसात किसानों के लिए वरदान साबित हुई. वर्तमान में पानी की कमी होने से फसलों की स्थिति खराब है, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश से फसल को फायदा होगा.

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले में मौसम बदलने के साथ ही जिले सहित कई जगह ओलों के साथ बारिश हुई. जिसके बाद सर्दी में कुछ इजाफा हुआ. वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आए. इस दौरान किसान रामसिंह का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही बिजली और पैसों की भी बचत होगी. बरसात के आने से रबी, गेहूं, सरसों और चना की फसल में फायदा होगा.

सर्दी की पहली मावठ फसलों के लिए होगी वरदान साबित

पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं कई किसानों का कहा कि कई दिनों से मौसम में नमी थी. गत दिन शाम को हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया. जिससे यह बरसात किसानों के लिए वरदान साबित हुई. वर्तमान में पानी की कमी होने से फसलों की स्थिति खराब है, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश से फसल को फायदा होगा.

Intro:क्षेत्र में हल्की बरसात फसलों के लिए वरदान साबित।

हिण्डौन सिटी। गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला। मौसम बदलने के साथ ही जिले सहित कई जगह ओलों के साथ बारिश हुई। जिसके बाद सर्दी में कुछ इजाफा हुआ। वहीं हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले भी नजर आए। सर्दी के रंग दिखाने के साथ ही ऊनी वस्त्रों की बिक्री बढ़ गई है। शाम होने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। ढिंढोरा निवासी किसान रामसिंह का कहना है कि हल्की बारिश एवं सर्दी में तेजी फसलों के लिए वरदान साबित होगी। इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी साथ ही बिजली व पैसों की भी बचत होगी। बरसात के आने से रवि की फसल गेहूं, सरसों, चना आदि में फायदा होगा।
महिला किसान का कहा कि कई दिनों से मौसम में नमी थी। गत दिवस शाम को अचानक बरसात हुई। अच्छी बारिस होने से खेतों में पानी भर गया। जिससे ये बरसात वरदान साबित हुई। वर्तमान में पानी की कमी होने से स्थिति खराब है। गुरुवार को हुई बारिस से फसल में फायदा हुआ है। बरसात रवि की फसल में अमृत का काम करेगी। जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी।

बाईट 01-------- किसान रामसिंह
बाईट 02 --------महिला किसानBody:Ravi ki fasal ko mila amratConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.