करौली. जिले के नादौती इलाके मे एक चिकित्सक की मौत के दो महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. परिजनों की ओर से नामजद रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी पुलिस के हाथ दो महीने बाद भी खाली हैं. आक्रोशित ग्रामीण और परिजन अब कलेक्टर एसपी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उपखंड मुख्यालय के सामने ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये है. धरना दे रहे लोगों का कहना है कि जब तक डॉक्टर की हत्या का खुलासा नहीं होगा और आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जायेगा तब तक धरना जारी रहेगा.
पुलिस ने मांगा था 25 दिन का वक्त...
ग्रामीणो ने बताया कि 1 अक्टूबर को डॉ. महेश कुमार मीणा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. वे अपनी कार में मृत पाए गए थे. घटना के दिन ही दो नामजद अभियुक्तों के नाम मामला दर्ज करवाया गया था. नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगातार मांग उठाई. पहले भी ग्रामीणों और परिजनों ने 28 अक्टूबर को धरना दिया था. 7 नवंबर को स्थानीय विधायक, सासंद,जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों ने हत्या का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का 25 दिन का समय मांगा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अश्ववासन के बाद अनशन खत्म कर दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा.
पढ़ें- सुहागरात के बाद दुल्हन से शौच की बात कहकर बाहर गया था दूल्हा, कुएं में मिला शव
कार में मिला था डॉक्टर का शव...
जिले के हिंडौन चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक महेश मीणा का एक अक्टूबर को नादौती के दलपुरा-धाडंगा रोड पर कार मे संदिग्ध हालात में शव मिला था. जिसके बाद मृतक चिकित्सक के परिजनों ने नादौती पुलिस थाने मे चिकित्सक की हत्या के आरोप मे नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लेकिन लगभग 2 माह गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नही किया. जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार शाम से नादौती उपखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.