ETV Bharat / state

विस्थापित होने वाले परिवारों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा : जिला कलेक्टर

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:09 PM IST

जिले में क्रिटिकल टाईगर हैबीटाट क्षेत्र में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि विस्थापित परिवारों को, जो सुविधाएं पहले केंद्र और राज्य सरकार के की ओर से उपलब्ध कराई जा रही थी.

karauli dm,  karauli latest hindi news
विस्थापित होने वाले परिवारों की सुविधाएं का विशेष ध्यान रखा जायेगा

करौली. जिले में क्रिटिकल टाईगर हैबीटाट क्षेत्र में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि विस्थापित परिवारों को, जो सुविधाएं पहले केंद्र और राज्य सरकार के की ओर से उपलब्ध कराई जा रही थी, उन सभी सुविधाओं का विस्थापित होने के बाद भी ध्यान रखा जायेगा. साथ ही, विस्थापित होने वाले परिवारों को संपूर्ण सरकारी योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान मे सर्वे के आधार पर विस्थापित गांवों को मुआवजा राशि परिवारों को उपलब्ध करवाई जायेगी. उन्होंने विस्थापित होने वाले परिवारों की अन्य गांवों मे भी भूमि होने के संबंध मे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. संबंधित उपखंड अधिकारी जहां गांव विस्थापित किये जा सकते हैं. उन ग्रामीणजनों को सरकार की योजना के बारे मे जानकारी दे, जिससे ग्रामीणजन दूसरे स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सके और पात्रता के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इसके लिये संबंधित अधिकारी विस्थापित परिवारों को जानकारी दे और उन्हें विस्थापित करने के लिये प्रेरित करें.

पढ़ें: पांचवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा होंगे प्रमोट...कक्षा 6-7 की परीक्षा 15 अप्रैल से, कक्षा 9 और 11 की परीक्षा 6 अप्रैल से

रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक डॉ. रामानंद भाकर ने रणथम्भौर बाघ परियोजना के करौली जिले मे स्थित क्रिटिकल टाईगर है. वीटाट में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में अब तक की कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपवन संरक्षक अजय चित्तौडा, उपखंड अधिकारी सपोटरा ओमप्रकाश मीना, समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, समिति के सदस्य, ग्रामीण सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

करौली. जिले में क्रिटिकल टाईगर हैबीटाट क्षेत्र में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि विस्थापित परिवारों को, जो सुविधाएं पहले केंद्र और राज्य सरकार के की ओर से उपलब्ध कराई जा रही थी, उन सभी सुविधाओं का विस्थापित होने के बाद भी ध्यान रखा जायेगा. साथ ही, विस्थापित होने वाले परिवारों को संपूर्ण सरकारी योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान मे सर्वे के आधार पर विस्थापित गांवों को मुआवजा राशि परिवारों को उपलब्ध करवाई जायेगी. उन्होंने विस्थापित होने वाले परिवारों की अन्य गांवों मे भी भूमि होने के संबंध मे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. संबंधित उपखंड अधिकारी जहां गांव विस्थापित किये जा सकते हैं. उन ग्रामीणजनों को सरकार की योजना के बारे मे जानकारी दे, जिससे ग्रामीणजन दूसरे स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सके और पात्रता के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इसके लिये संबंधित अधिकारी विस्थापित परिवारों को जानकारी दे और उन्हें विस्थापित करने के लिये प्रेरित करें.

पढ़ें: पांचवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा होंगे प्रमोट...कक्षा 6-7 की परीक्षा 15 अप्रैल से, कक्षा 9 और 11 की परीक्षा 6 अप्रैल से

रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक डॉ. रामानंद भाकर ने रणथम्भौर बाघ परियोजना के करौली जिले मे स्थित क्रिटिकल टाईगर है. वीटाट में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में अब तक की कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपवन संरक्षक अजय चित्तौडा, उपखंड अधिकारी सपोटरा ओमप्रकाश मीना, समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, समिति के सदस्य, ग्रामीण सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.