ETV Bharat / state

Exclusive : सरकार के काम पर निकाय चुनाव में जनता ने लगाई मुहर, भाजपा की जमीन खिसक चुकी है : मंत्री भजनलाल जाटव - करौली समाचार

राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के 2 साल बेमिसाल रहे हैं. हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में इस पर जनता ने भी मुहर लगा दी है. वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की जमीन खिसक चुकी है. उसकी गाड़ी के सभी टायर पंक्चर हो चुके हैं. पेश है बातचीत के कुछ अंश...

मंत्री भजनलाल जाटव का इंटरव्यू, interview of minister bhajan lal jatav
मंत्री भजनलाल जाटव से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:06 PM IST

करौली. राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रही है. जिलों में अपने मंत्रियों को भेजकर सरकार के 2 साल के कामकाज का लेखा-जोखा और उपलब्धियों को बताने के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, कृषि, पशुपालन एवं मतस्य विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विचार साझा किए.

मंत्री भजनलाल जाटव से खास बातचीत

उन्हाेंने कहा कि राजस्थान सरकार के 2 साल बेमिसाल रहे हैं. यह जगजाहिर है और अब जनता ने नगर निकाय चुनाव में उसपर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने भाजपा के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मुहावरा देते हुए कहा कि भाजपा में हर जगह गुट बना हुआ है. उनके नीचे से जमीन खिसक चुकी है जिससे भाजपा को डर लगने लगा है कि अब जो पंचायत और जिला परिषद के चुनाव होंगे उनमें किसान भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे. वहीं ईटीवी भारत के माध्यम से मंत्री ने हाथरस कांड में दोषी अधिकारियों के ऊपर चार्जशीट दाखिल करने की मांग की.

निकाय चुनाव के परिणाम बताते हैं कैसी है सरकार...

मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि सरकार का काम कैसा रहा है यह निकाय चुनाव के परिणाम ने बता दिया है. क्योंकि जितने भी जगह नगर निकाय के चुनाव हुए हैं वहां पर सब जगह कांग्रेस जीती है. भाजपा को करारी हार मिली है. तमाम जिले करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर या भरतपुर की बात करें तो सिर्फ यहीं पर भारतीय जनता पार्टी रह गई है. बाकी सब जगह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. मंत्री ने कहा की सरकार ने स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा,आदि क्षेत्र मे बहुत अच्छा काम किया है. मंत्री ने कहा कि कभी किसी गरीब के बच्चे ने सोचा नहीं था कि वह इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ सकेगा, लेकिन गहलोत सरकार में यह भी संभव हुआ है.

किसानों पर थोपे काले कानून...

मनरेगा योजना के तहत कृषि सेक्टर के अन्दर सरकार ने बेहतरीन काम किया है. पशुपालन के क्षेत्र में पशु केन्द्र अस्पताल खोले हैं. मंत्री ने कहा की निश्चित तौर पर सरकार ने अच्छा काम किया है. उसी का नतीजा है पूरे प्रदेश के अन्दर जहां शहर में कांगेस कमजोर थी, वहां हम आगे बढ रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के ऊपर तीन काले कानून थोप दिये हैं. किसानों के साथ केन्द्र सरकार घोर अन्याय कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात तो करते हैं, लेकिन किसानों की मन की बात करते नहीं हैं. इस काले कानून से किसानों, व्यापारियों की रोजी-रोटी जा रही है. ठंड में किसान आंदोलन कर दम तोड़ रहे हैं पंरतु केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है.

राजस्थान में भी गुर्जर आंदोलन हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने लगातार हालात की मॉनिटरिंग की जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. लेकिन कृषि कानून के विरोध में आज ठंड में किसान सड़क पर बैठा हुआ है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जगह जगह किसानों को रोक दिया गया है. राजस्थान के किसानों को राजस्थान बॉर्डर पर रोक दिया गया है. उत्तर प्रदेश के किसानों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह जग जाहिर है.

हाथरस रेपकांड पर कसा तंज...

मंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी राजस्थान में महिला उत्पीड़न की बात करती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी महिला आए तो थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए और वहीं उत्तर प्रदेश है जहां हाथरस में रेप कांड हुआ तो भाजपा सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने में लग गई है. आज वहां पर चार्जशीट दाखिल हो गई है और वहां के प्रशासनिक अफसर केस को झूठा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड में जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनके ऊपर भी चार्जशीट दाखिल होनी चाहिए.

मंत्री ने ईटीवी भारत से कहा कि निश्चित तौर पर राजस्थान की सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं. करौली में सभी विधायकों ने मिलकर काम किया है. सरकार ने 55 से 60 प्रतिशत तक घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं. आगे जो भी वादे बचे हुए हैं, उनको सरकार पूरा करेगी. जिले को कांगेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज का बड़ा उपहार दिया है. करौली पिछडा जिला था. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. हम करौली के विकास के लिए आगे बढ़े और भविष्य में उसे अग्रणी जिलों में शुमार करेंगे.

भाजपा को कहा- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर किए गए ट्वीट कि कांग्रेस सरकार चार पहियों पर आयी थी, लेकिन अब पहिए गायब हैं सिर्फ गाड़ी रह गई है. इस मामले पर मंत्री भजनलाल ने कहा कि गाड़ी में चार पहिए हैं. सरकार के पास मंत्रिमंडल है, प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. यहां गाड़ी बहुत अच्छे ढंग से चल रही है. भाजपा की गाड़ी बगैर पहिए की हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहीं घूम रही हैं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कहीं घूम रहे हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किधर जा रहे हैं? इस पार्टी में हर जगह गुट बना हुआ है.

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही गाड़ी के पहिए निकल चुके हैं. भाजपा के तो टायर पंचर हो चुके हैं. सिर्फ गाड़ी-गाडी रह गई है जो कि भाजपा है. मंत्री ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति हो गई है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के सांसद, मंत्री ऊपर से बात तो करते हैं लेकिन पीठ पीछे कहते हैं कि हिटलर शाही हो रही है.

जो किसान मांग नहीं रहा, क्यों दे रहे हो?

मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां 80% लोग खेती पर आधारित हैं. कृषि बिल को लेकर ये आंदोलन किसान नहीं कर रहे हैं बल्कि 80% जनता कर रही है. उनके बारे में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए. जब किसान किसी चीज को मांग ही नहीं रहा है तो उनको क्यों दे रहे हो? मंत्री ने कहा कि अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि बिल को लागू किया जा रहा है. जिस प्रकार केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, रेलवे, अस्पताल को बेच दिया, उसी प्रकार किसानों की मंडी को भी बेचना चाहती है.

केंद्र सरकार कृषि सेक्टर का निजीकरण करना चाहती है. मंत्री ने कहा कि कृषि भंडारण पर पहले 25% छूट थी जिसे अब 100 प्रतिशत खुली छूट दे दी गई है. अब व्यापारी कितना भी भंडारण कर सकेंगे और उसकी कालाबाजारी भी कर सकेंगे. जिससे साफ है कि आने वाले समय में यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. केन्द्र सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.

करौली. राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रही है. जिलों में अपने मंत्रियों को भेजकर सरकार के 2 साल के कामकाज का लेखा-जोखा और उपलब्धियों को बताने के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, कृषि, पशुपालन एवं मतस्य विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विचार साझा किए.

मंत्री भजनलाल जाटव से खास बातचीत

उन्हाेंने कहा कि राजस्थान सरकार के 2 साल बेमिसाल रहे हैं. यह जगजाहिर है और अब जनता ने नगर निकाय चुनाव में उसपर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने भाजपा के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मुहावरा देते हुए कहा कि भाजपा में हर जगह गुट बना हुआ है. उनके नीचे से जमीन खिसक चुकी है जिससे भाजपा को डर लगने लगा है कि अब जो पंचायत और जिला परिषद के चुनाव होंगे उनमें किसान भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे. वहीं ईटीवी भारत के माध्यम से मंत्री ने हाथरस कांड में दोषी अधिकारियों के ऊपर चार्जशीट दाखिल करने की मांग की.

निकाय चुनाव के परिणाम बताते हैं कैसी है सरकार...

मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि सरकार का काम कैसा रहा है यह निकाय चुनाव के परिणाम ने बता दिया है. क्योंकि जितने भी जगह नगर निकाय के चुनाव हुए हैं वहां पर सब जगह कांग्रेस जीती है. भाजपा को करारी हार मिली है. तमाम जिले करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर या भरतपुर की बात करें तो सिर्फ यहीं पर भारतीय जनता पार्टी रह गई है. बाकी सब जगह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. मंत्री ने कहा की सरकार ने स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा,आदि क्षेत्र मे बहुत अच्छा काम किया है. मंत्री ने कहा कि कभी किसी गरीब के बच्चे ने सोचा नहीं था कि वह इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ सकेगा, लेकिन गहलोत सरकार में यह भी संभव हुआ है.

किसानों पर थोपे काले कानून...

मनरेगा योजना के तहत कृषि सेक्टर के अन्दर सरकार ने बेहतरीन काम किया है. पशुपालन के क्षेत्र में पशु केन्द्र अस्पताल खोले हैं. मंत्री ने कहा की निश्चित तौर पर सरकार ने अच्छा काम किया है. उसी का नतीजा है पूरे प्रदेश के अन्दर जहां शहर में कांगेस कमजोर थी, वहां हम आगे बढ रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के ऊपर तीन काले कानून थोप दिये हैं. किसानों के साथ केन्द्र सरकार घोर अन्याय कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात तो करते हैं, लेकिन किसानों की मन की बात करते नहीं हैं. इस काले कानून से किसानों, व्यापारियों की रोजी-रोटी जा रही है. ठंड में किसान आंदोलन कर दम तोड़ रहे हैं पंरतु केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है.

राजस्थान में भी गुर्जर आंदोलन हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने लगातार हालात की मॉनिटरिंग की जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. लेकिन कृषि कानून के विरोध में आज ठंड में किसान सड़क पर बैठा हुआ है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जगह जगह किसानों को रोक दिया गया है. राजस्थान के किसानों को राजस्थान बॉर्डर पर रोक दिया गया है. उत्तर प्रदेश के किसानों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह जग जाहिर है.

हाथरस रेपकांड पर कसा तंज...

मंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी राजस्थान में महिला उत्पीड़न की बात करती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी महिला आए तो थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए और वहीं उत्तर प्रदेश है जहां हाथरस में रेप कांड हुआ तो भाजपा सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने में लग गई है. आज वहां पर चार्जशीट दाखिल हो गई है और वहां के प्रशासनिक अफसर केस को झूठा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड में जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनके ऊपर भी चार्जशीट दाखिल होनी चाहिए.

मंत्री ने ईटीवी भारत से कहा कि निश्चित तौर पर राजस्थान की सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं. करौली में सभी विधायकों ने मिलकर काम किया है. सरकार ने 55 से 60 प्रतिशत तक घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं. आगे जो भी वादे बचे हुए हैं, उनको सरकार पूरा करेगी. जिले को कांगेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज का बड़ा उपहार दिया है. करौली पिछडा जिला था. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. हम करौली के विकास के लिए आगे बढ़े और भविष्य में उसे अग्रणी जिलों में शुमार करेंगे.

भाजपा को कहा- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर किए गए ट्वीट कि कांग्रेस सरकार चार पहियों पर आयी थी, लेकिन अब पहिए गायब हैं सिर्फ गाड़ी रह गई है. इस मामले पर मंत्री भजनलाल ने कहा कि गाड़ी में चार पहिए हैं. सरकार के पास मंत्रिमंडल है, प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. यहां गाड़ी बहुत अच्छे ढंग से चल रही है. भाजपा की गाड़ी बगैर पहिए की हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहीं घूम रही हैं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कहीं घूम रहे हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किधर जा रहे हैं? इस पार्टी में हर जगह गुट बना हुआ है.

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही गाड़ी के पहिए निकल चुके हैं. भाजपा के तो टायर पंचर हो चुके हैं. सिर्फ गाड़ी-गाडी रह गई है जो कि भाजपा है. मंत्री ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति हो गई है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के सांसद, मंत्री ऊपर से बात तो करते हैं लेकिन पीठ पीछे कहते हैं कि हिटलर शाही हो रही है.

जो किसान मांग नहीं रहा, क्यों दे रहे हो?

मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां 80% लोग खेती पर आधारित हैं. कृषि बिल को लेकर ये आंदोलन किसान नहीं कर रहे हैं बल्कि 80% जनता कर रही है. उनके बारे में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए. जब किसान किसी चीज को मांग ही नहीं रहा है तो उनको क्यों दे रहे हो? मंत्री ने कहा कि अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि बिल को लागू किया जा रहा है. जिस प्रकार केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, रेलवे, अस्पताल को बेच दिया, उसी प्रकार किसानों की मंडी को भी बेचना चाहती है.

केंद्र सरकार कृषि सेक्टर का निजीकरण करना चाहती है. मंत्री ने कहा कि कृषि भंडारण पर पहले 25% छूट थी जिसे अब 100 प्रतिशत खुली छूट दे दी गई है. अब व्यापारी कितना भी भंडारण कर सकेंगे और उसकी कालाबाजारी भी कर सकेंगे. जिससे साफ है कि आने वाले समय में यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. केन्द्र सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.