ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: तीसरे चरण के लिए करौली की 39 ग्राम पंचायतों में चुनाव, 60 फीसदी हुआ मतदान - करौली की खबर

पंचायत चुनाव 2020 के अंतर्गत करौली जिले के हिण्डौन पंचायत समिति के 39 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए चुनाव संपन्न कराया जा रहा है अब तक 60% मतदान हो चुका है.

पंचायत चुनाव तृतीय चरण 2020
पंचायत चुनाव तृतीय चरण 2020
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:53 PM IST

करौली. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया 6 अक्टूबर को हुई. वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ. जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहा. तीसरे चरण में करौली की हिण्डौन पंचायत समिति के 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 192 मतदान दलों का गठन किया गया है और 34 जोनल मजिस्ट्रेट और 8 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

पंचायत चुनाव तृतीय चरण 2020
बुजुर्ग मतदाता

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगभग 12 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है. कोविड-19 के नियमों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावों को करवाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, एसपी मृदुल कच्छावा, चुनाव पर्यवेक्षक राजपाल सिंह ने फुलवाडा, जटनंगला, शेरपुर, खेड़ी, हवैत, मिल्कीपुरा, भुकरावली, सुरौठ विजयपुरा सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंच मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

इसके साथ ही मतदान अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए थे. वहीं कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 39 ग्राम पंचायतों मे लगभग 60% प्रतिशत मतदान हुआ है.

पढे़ं: जयपुर: चाकसू में कोटखावदा पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

बता दें कि पंचायत चुनाव 2020 के तृतीय चरण में करौली की हिण्डौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है. जिसमें 1 लाख 46 हजार 100 मतदाता गांव की सरकार को वोटिंग कर रहे हैं. सरपंच पद के लिए 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं. इनमें 209 महिला और 166 पुरुष उम्मीदवार हैं. मतदान के बाद देर रात परिणाम जारी किए जाएंगे. ऐसे में अब सरपंच जनता किसे चुनती है. मतगणना के बाद जारी परिणाम में पता चल सकेगा. गांव में मुखिया चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है.

करौली. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावों के मद्देनजर तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया 6 अक्टूबर को हुई. वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ. जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहा. तीसरे चरण में करौली की हिण्डौन पंचायत समिति के 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 192 मतदान दलों का गठन किया गया है और 34 जोनल मजिस्ट्रेट और 8 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

पंचायत चुनाव तृतीय चरण 2020
बुजुर्ग मतदाता

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगभग 12 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है. कोविड-19 के नियमों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावों को करवाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, एसपी मृदुल कच्छावा, चुनाव पर्यवेक्षक राजपाल सिंह ने फुलवाडा, जटनंगला, शेरपुर, खेड़ी, हवैत, मिल्कीपुरा, भुकरावली, सुरौठ विजयपुरा सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंच मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

इसके साथ ही मतदान अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए थे. वहीं कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 39 ग्राम पंचायतों मे लगभग 60% प्रतिशत मतदान हुआ है.

पढे़ं: जयपुर: चाकसू में कोटखावदा पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

बता दें कि पंचायत चुनाव 2020 के तृतीय चरण में करौली की हिण्डौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है. जिसमें 1 लाख 46 हजार 100 मतदाता गांव की सरकार को वोटिंग कर रहे हैं. सरपंच पद के लिए 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं. इनमें 209 महिला और 166 पुरुष उम्मीदवार हैं. मतदान के बाद देर रात परिणाम जारी किए जाएंगे. ऐसे में अब सरपंच जनता किसे चुनती है. मतगणना के बाद जारी परिणाम में पता चल सकेगा. गांव में मुखिया चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.