करौली. नगर निकाय चुनाव-2020 के तहत करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में रविवार को सभापति और चेयरमैन पद के लिए चुनाव आयोजित होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं.
रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि नगर परिषद करौली के सभापति पद के निर्वाचन के लिए रविवार को चुनाव होगा. चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद इसी दिन सभापति पद की मतगणना की जाएगी, उसके बाद सभापति का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कराने के निर्देश
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभापति चुनाव के मैदान मे भारतीय जनता पार्टी की पूनम और कांग्रेस की रशीदा खान मैदान में हैं. इसी प्रकार हिंडौन नगर परिषद में सभापति पद के उम्मीदवार कांग्रेस से बृजेश जाटव और भाजपा के हरभान सिंह मैदान में हैं. टोडाभीम नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से अमृता और भाजपा से शिब्बूराम मीना मैदान में हैं. करौली की तीनों नगर निकाय में भाजपा और कांगेस की आमने-सामने की टक्कर है.
दोनों ही दलों ने की पार्षदों की बाड़ेबंदी
सभापति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी की हुई है. टोडाभीम नगर निकाय में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. करौली और हिंडौन मे निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाबी मानी जा रही है. ऐसे में दोनों ही दल निर्दलीय को अपने पाले में करने के लिए खूब ताकत झोंक रहे हैं.
कई निर्दलीयों को प्रलोभन देने के साथ ही लुभावने ऑफर भी देने की चर्चा है. कांग्रेस ने जयपुर और सवाई माधोपुर में पार्षदों की बाड़ेबंदी की है. वहीं, भाजपा ने श्री महावीरजी में पार्षदों की बाड़ेबंदी की है. दोनों ही दल अपने-अपने पास पर्याप्त संख्या बल होने का दावा कर रहे हैं. करौली कांग्रेस की कमान विधायक लाखन सिंह के हाथों में है, तो वहीं भाजपा की कमान अकेले जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला संभाले हुए हैं.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
जिला मजिस्टेट सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर नगर परिषद हिण्डौन के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामकरण मीना, करौली के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट दिनेश मीना और नगर पालिका टोडाभीम के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट टोडाभीम पृथ्वीराज मीना को नियुक्त किया है.