करौली. जिले में नादौती के कैमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सक के साथ हुई अभ्रदता की घटना के बाद चिकित्सा स्टाफ लामबंद हो गया है. जिसके बाद उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौप कर घटना को लेकर रोष जताया. 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ब्लॉक सीएमएचओ जगराम मीणा ने बताया कि कैमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस को लेकर स्क्रीनिंग से संबंधित रिपोर्ट बना रहे थे. तभी कुलदीप गुर्जर स्वास्थ्य केन्द्र पर आया और बेवजह अभ्रदता के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. तभी स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद कुलदीप गुर्जर अपने पिता और छोटे भाई के साथ हाथों में लाठी और अन्य हथियार लेकर स्वास्थ्य केन्द्र आए और मारपीट करने लगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए और चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
![करोैली की खबर, covid 19 news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/170420-rj-krl-virodh-pkj-3_17042020144812_1704f_1587115092_637.jpg)
पढ़ें- करौली: कोरोना मरीज मिलने की झूठी खबर कोसोशल मीडिया पर फैलाने वाला गिरफ्तार
बता दें कि कुलदीप गुर्जर इससे पहले भी डॉक्टर नरेश यादव के साथ मारपीट कर चुका है. जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे चिकित्सका कर्मियों में रोष बना हुआ है. जिसको लेकर चिकित्सका कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को 24 घंटे मे घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.