ETV Bharat / state

अधिकारी सक्रिय रहकर आम आदमी की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करें -संभागीय आयुक्त - अधिकारियों की समीक्षा बैठक

गुरुवार को संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने करौली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आमजन की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Officers' Review Meeting in karauli
संभागीय आयुक्त ने आमजन की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:21 PM IST

करौली. संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल गुरुवार को करौली दोरे पर रहे. इस दोरान संभागीय आयुक्त ने आमजन की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आम आदमी को स्थानीय स्तर पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और उनकी अन्य समस्याओं और मांगों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें, जिससे उनको जिला और राज्य स्तर पर समस्या के निराकरण के लिए अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडें.

उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को जिले में संचालित छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, छात्रावासों का निरीक्षण करने, छात्रावासों में पेयजल और बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, नियमित कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने, सैम्पलों की संख्या बढ़ाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, एएनसी का पंजीकरण करवाने, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने, राजश्री और मेडिकल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए प्रयासरत रहने के निर्देश दिए.इसके अलावा अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पालनहार योजना में प्रदेश में बेहतर कार्य किया गया है. इसके अलावा अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक कार्य करने और समय सीमा में कार्य करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- राजस्थान के विकास के लिए टैक्स फ्री नहीं, टैक्स वाला बजट लाओः कैलाश मेघवाल

संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई

संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को समीक्षा बैठक के बाद लोगों से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जब भी कोई अपनी समस्या को लेकर आता है तो उस समस्या के प्रति गंभीरता के साथ उसके निराकरण का प्रयास करें.

उन्होने जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, पॉप योजना से संबंधित प्रकरण, रास्ते के विवाद संबंधी प्रकरणों को निपटाने, मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने और हिण्डौन नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई से संबंध में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अति0 जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपवन संरक्षक रामानन्द भाकर, सीएमएचओं दिनेश चंद मीना, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

करौली. संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल गुरुवार को करौली दोरे पर रहे. इस दोरान संभागीय आयुक्त ने आमजन की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आम आदमी को स्थानीय स्तर पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और उनकी अन्य समस्याओं और मांगों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें, जिससे उनको जिला और राज्य स्तर पर समस्या के निराकरण के लिए अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडें.

उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को जिले में संचालित छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, छात्रावासों का निरीक्षण करने, छात्रावासों में पेयजल और बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, नियमित कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने, सैम्पलों की संख्या बढ़ाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, एएनसी का पंजीकरण करवाने, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने, राजश्री और मेडिकल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए प्रयासरत रहने के निर्देश दिए.इसके अलावा अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पालनहार योजना में प्रदेश में बेहतर कार्य किया गया है. इसके अलावा अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक कार्य करने और समय सीमा में कार्य करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- राजस्थान के विकास के लिए टैक्स फ्री नहीं, टैक्स वाला बजट लाओः कैलाश मेघवाल

संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई

संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को समीक्षा बैठक के बाद लोगों से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जब भी कोई अपनी समस्या को लेकर आता है तो उस समस्या के प्रति गंभीरता के साथ उसके निराकरण का प्रयास करें.

उन्होने जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, पॉप योजना से संबंधित प्रकरण, रास्ते के विवाद संबंधी प्रकरणों को निपटाने, मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने और हिण्डौन नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई से संबंध में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अति0 जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपवन संरक्षक रामानन्द भाकर, सीएमएचओं दिनेश चंद मीना, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.