करौली. भाजपा की संभाग स्तरीय संगठन बैठक शनिवार को निजी होटल में हुई. जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी शिरकत की. इस बैठक में संगठन की मजबूती से लेकर आगामी पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव आदि को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर करौली-धौलपुर रेल लाईन निर्माण, लौह अयस्क के खनन और इआरसीपी पर समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के करौली पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया.
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी कार्यों को शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा. आगामी आने वाले बजट में योजनाओं को गति देने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि करौली में बन्द पड़े रेल निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई और रेल का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू करवाया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के संभाग प्रभारी ओंकार सिंह लखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ, सहित पूर्व विधायक सांसद संभाग और जिला प्रभारी मौजूद रहे.