करौली. जिले के वन मंडल के पास स्थित स्वर्ण जयंती वानिकी उद्यान में शुक्रवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया. वन महोत्सव में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा सहित वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण कर वृक्षों को संरक्षित करने का आह्वान किया. इस दौरान कई तरह के पौधे लगाए गए हैं.
![करौली न्यूज़, Forest Festival 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/110920-rj-krl-ban-mhosthab_11092020112038_1109f_00511_1062.jpg)
पढ़ें: घना में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें: सीएम गहलोत
उप वन संरक्षक सरवन कुमार रेड्डी ने बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया. वन महोत्सव कार्यक्रम में वन मंडल करौली के अधीन कार्यरत सभी स्टाफ और रेंज करौली, मासलपुर, सपोटरा, मंडरायल और हिंडौन के वनकर्मियों ने हिस्सा लिया है. इस मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने लगभग 51 पौधों का रोपण किया.
पढ़ें: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से मनाया गया वन महोत्सव
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं संपूर्ण मानव जाति के भले के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखना आवश्यक है. पर्यावरण को संरक्षित रखे बिना मानव जाति के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवों और पेड़-पौधों को संरक्षित का लिए आह्वान किया. पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण को मानव जाति के अस्तित्व के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया.