करौली. जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का आयोजन रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हाल में किया गया. इस शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई, जिनका अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्ट्रेट में पौधरोपण भी किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा ने विधिक सेवा शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आज व्यक्ति की दिनचर्या का प्रारम्भ समाचार पत्र पढ़ने से होता है. जिसमें कभी ऐसा नहीं होता कि हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार या अन्य अपराध के समाचार नहीं हो. उन्होंने ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे अपराधों का कोई औचित्य नहीं है. बल्कि ऐसे समाचारों के कारण प्रत्येक नागरिक में आक्रोश बढता है.
उन्होनेे कहा कि अपराधी और पीड़ित दोनों ही समाज के अंग होते है, इसलिए हम सब का यह दायित्व है कि हम अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा और संस्कार दें. साथ ही उनकी प्रतिदिन की गतिविधियों और भूमिका पर नियमित ध्यान दें, ताकि बच्चा गलत दिशा में न जाने पाएं. उन्होनें बताया कि बच्चा एक छोटे पौधें की तरह होता है. अगर पौधें में ज्यादा पानी या खाद दे दी जाए तो उसका सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाता है. इसलिए बच्चों में अच्छे संस्कार और शिक्षा दें, ताकि समाज और परिवार में उसका सम्पूर्ण विकास हो.
पढ़ें- करौली: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने CAB के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कहा कि राज्य सरकार की योंजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति को निर्धारित समय पर मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे है. उन्होनें कहा कि अशिक्षा के कारण छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो जाते है, इसलिए गांव का विवाद गांव में ही निपटाए जाने के प्रयास करने चाहिए. साथ ही ऐसे विवादों के लिए सभी मिलकर लोगों को जागरूक करें. ताकि अपराधों पर अंकुश लग सकें.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि आज प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, इससे व्यक्ति और परिवार का नुकसान हो रहा है. आज की युवा पीढ़ी तेजी से लापरवाही कर रही है. इसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है. उन्होनें कहा कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली और सवाईमाधोपुर की सचिव रेखा यादव, श्वेता शर्मा सहित न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, पैरालीगल वॉलेंटियर, पैनल अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे.
तीन स्कूटी और छह ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण
मुख्य अतिथि ने विधिक सेवा शिविर के दौरान बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, अनुजा निगम की ओर से सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए. साथ ही माढ़ा योजना के तहत 3 स्कूटियों का वितरण बालिकाओं और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 6 विशेष योग्यजन को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया. शिविर के दौरान आपकी बेटी योजना के तहत 4 सिलिकोसिस प्रमाण-पत्र, रसद विभाग की ओर से 35 परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में अंकित किए गए.
पढ़ें- करौली: अजय प्रजापत ने संभाला सभापति का कार्यभार, भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
वहीं, श्रम विभाग की ओर से 55 छात्रवृति के स्वीकृति पत्र, अनुप्रति योजना के तहत 4 लोगों को सहायता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 5 महिलाओं की गोद-भराई और 5 बच्चों का अन्नप्रसान करवाया गया. साथ ही उद्योग विभाग की ओर से 25 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए. बाल अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य दत्तण ग्रहण एजेंसी के 4 वर्षीय सपना, कान्हा और किशोर गृह के बालक 14 साल के अनिल और 12 साल के मनोज को बैग व पढ़ाई की अन्य सामग्री वितरित की गई.