ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बाद जिला प्रशासन उतरा सड़कों पर, फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक - करौली में कोरोना जागरूकता रैली

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को करौली में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला.

Police Flag March in Karauli, Corona Awareness Rally in Karauli
कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बाद जिला प्रशासन उतरा सड़कों पर
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:10 PM IST

करौली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम सिद्धार्थ सिहाग एवं एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कोरोना जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की. साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देकर जागरूक किया.

जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने घोड़ों पर सवार होकर जनता को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के भीतरी कॉलोनियों से होते हुए कई मार्गों से होकर गुजरा और लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की दूसरी बेव बेहद खतरनाक साबित हो रही है. इसलिए लोग अपने घरों पर ही रहें. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले पास की ही दुकानों से सामान खरीदें.

उपखंड मुख्यालय सहित तहसीलों पर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा, हिण्डौन, नादौती, टोडाभीम, हिण्डौन सहित मासलपुर, बालघाट आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया. पुलिस थाना सपोटरा के पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कस्बे की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवीर सिंह ने कहा कि लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और खुद और परिवार को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाएं. उन्होंने कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. यदि आप बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पुलिस को मिले तो पुलिस आप पर उचित कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है. साथ ही नई गाइडलाइन के तहत बेवजह घूमते पाए जाने पर क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. सपोटरा पुलिस की ओर से आमजन को सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया गया है.

डूंगरपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से आज से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. जिसके तहत अब पुलिस और प्रशासन की ओर से कई पाबंदियां लगाई गई हैं. एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइड लागू की गई है, जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के खतरे के साथ सख्ती से बचाने के लिए जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

एसपी सुधीर जोशी का कहना है कि सोमवार से पुलिस नई गाइडलाइन अनुसार कार्य करते हुए सख्ती बढ़ाएगी. इस दौरान बिना वजह सड़क पर घूमते पाए जाने पर व्यक्ति को पकड़कर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा और कोरोना जांच करवाकर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जाएगा. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लग सकते हैं. ऐसे में व्यक्ति को प्रक्रिया पूरी होने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहना होगा. वहीं अगर कोई वहां से भागने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. एसपी जोशी ने लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें.

करौली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम सिद्धार्थ सिहाग एवं एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कोरोना जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की. साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देकर जागरूक किया.

जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने घोड़ों पर सवार होकर जनता को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के भीतरी कॉलोनियों से होते हुए कई मार्गों से होकर गुजरा और लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की दूसरी बेव बेहद खतरनाक साबित हो रही है. इसलिए लोग अपने घरों पर ही रहें. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले पास की ही दुकानों से सामान खरीदें.

उपखंड मुख्यालय सहित तहसीलों पर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा, हिण्डौन, नादौती, टोडाभीम, हिण्डौन सहित मासलपुर, बालघाट आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया. पुलिस थाना सपोटरा के पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कस्बे की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवीर सिंह ने कहा कि लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और खुद और परिवार को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाएं. उन्होंने कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. यदि आप बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पुलिस को मिले तो पुलिस आप पर उचित कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है. साथ ही नई गाइडलाइन के तहत बेवजह घूमते पाए जाने पर क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. सपोटरा पुलिस की ओर से आमजन को सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया गया है.

डूंगरपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से आज से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. जिसके तहत अब पुलिस और प्रशासन की ओर से कई पाबंदियां लगाई गई हैं. एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइड लागू की गई है, जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के खतरे के साथ सख्ती से बचाने के लिए जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

एसपी सुधीर जोशी का कहना है कि सोमवार से पुलिस नई गाइडलाइन अनुसार कार्य करते हुए सख्ती बढ़ाएगी. इस दौरान बिना वजह सड़क पर घूमते पाए जाने पर व्यक्ति को पकड़कर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा और कोरोना जांच करवाकर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जाएगा. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लग सकते हैं. ऐसे में व्यक्ति को प्रक्रिया पूरी होने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहना होगा. वहीं अगर कोई वहां से भागने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. एसपी जोशी ने लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.