ETV Bharat / state

करौली: भाद्रपद अमावस्या पर भगवान के दर्शन के लिए मदनमोहन जी के मंदिर में उमड़े भक्त - madan mohan temple in karauli

करौली में स्थित मदन मोहन जी मन्दिर में शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर भगवान मदनमोहन के दर्शन के लिये भक्तों का तातां लगा रहा. सुबह मंगला आरती से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा होने लगी. वहीं, ट्रस्ट प्रशासन ने श्रद्वालूओ की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये.

madan mohan temple in karauli, मदनमोहन जी मंदिर करौली
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 6:28 PM IST


करौली. शहर में स्थित प्रसिद्ध मदन मोहन जी मन्दिर में शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर श्रद्वालूओ की भीड उमड पड़ी. मंगला आरती के समय से ही मदनमोहन जी के दर्शनो के लिये भक्तों की कतार लगना शुरू हो गया. राजभोग आरती पर मन्दिर परिसर श्रद्वालूओं से खचाखच भर गया. मन्दिर परिसर मे भगवान मदनमोहन जी के बंसी वाले की जय और सच्चे दरबार के जयकारों की आवाज सुनाई देने लगी.

अमावस्या को लेकर ट्रस्ट प्रशासन ने श्रद्वालूओ की सुविधा को देखते हुऐ विशेष इंतजाम किये. जिससे श्रद्वालूओ को दर्शन करने मे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात किया गया. यातायात पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए.

भगवान के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

ये पढ़ें: करौली: एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल, तालाब में हुईं तब्दील सड़कें

बता दें, कि अमावस्या के मोके पर मुख्यालय सहित आसपास के गामिणों और बाहर के लोग मदनमोहनजी के दर्शन के लिये यहां आते है. जिससे मन्दिर परिसर भीड़ से खचाखच भरा जाता है.


करौली. शहर में स्थित प्रसिद्ध मदन मोहन जी मन्दिर में शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर श्रद्वालूओ की भीड उमड पड़ी. मंगला आरती के समय से ही मदनमोहन जी के दर्शनो के लिये भक्तों की कतार लगना शुरू हो गया. राजभोग आरती पर मन्दिर परिसर श्रद्वालूओं से खचाखच भर गया. मन्दिर परिसर मे भगवान मदनमोहन जी के बंसी वाले की जय और सच्चे दरबार के जयकारों की आवाज सुनाई देने लगी.

अमावस्या को लेकर ट्रस्ट प्रशासन ने श्रद्वालूओ की सुविधा को देखते हुऐ विशेष इंतजाम किये. जिससे श्रद्वालूओ को दर्शन करने मे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात किया गया. यातायात पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए.

भगवान के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

ये पढ़ें: करौली: एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल, तालाब में हुईं तब्दील सड़कें

बता दें, कि अमावस्या के मोके पर मुख्यालय सहित आसपास के गामिणों और बाहर के लोग मदनमोहनजी के दर्शन के लिये यहां आते है. जिससे मन्दिर परिसर भीड़ से खचाखच भरा जाता है.

Intro:करौली नगरी के आराध्य देव भगवान मदनमोहन के दर्शनो के लिये शुक्रवार को भादो मास की अमावस्या पर सुबह मंगला आरती से ही भक्तों का तांता लगा गया.. हजारों भक्तों ने मदनमोहन के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की... 


Body:अमावस्या पर हजारों भक्तों ने लगाई प्रसिद्ध मदनमोहन की ठोक,

करौली,

करौली नगरी के आराध्य देव भगवान मदनमोहन के दर्शनो के लिये शुक्रवार को भादो मास की अमावस्या पर सुबह मंगला आरती से ही भक्तों का तांता लगा गया.. हजारों भक्तों ने मदनमोहन के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की... 

करौली स्थित प्रसिद्ध मदन मोहन जी मन्दिर मे आज अमावस्या के मौके पर श्रद्वालूओ की भीड उमड पडी... तडके मंगला आरती से मदनमोहन जी के दर्शनो के लिये कतार लगना चालू हो गयी जो राजभोग आरती पर मन्दिर परिसर श्रद्वालूओ से खचाखच भरा नजर आया...मन्दिर परिसर मे भगवान मदनमोहन जी के बंसी वाले की जय व सच्चे दरबार के  गूंजते जयकारो की आवाज सुनाई देने लगी...अमावस्या को लेकर टैस्ट प्रशासन ने श्रद्वालूओ की सुविधा को देखते हुऐ विशेष खास इंतजाम किये है.. जिससे श्रद्वालूओ को दर्शन करने मे किसी परेशानी का सामना नही करना पडे..वही पुलिस प्रशासन ने भी शहर के मुख्यमार्गो पर पुलिस बल तैनात किया गया.. यातायात पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालते हुुुऐ नजर आये...

आपको बता दे की अमावस्या के मोके पर मुख्यालय सहित आसपास के गामिणो व बाहर के लोग मदनमोहनजी के दर्शनो के लिये है..जिससे मन्दिर परिसर भीड से खचाखच भरा नजर आता है...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.