करौली. शहर में स्थित प्रसिद्ध मदन मोहन जी मन्दिर में शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर श्रद्वालूओ की भीड उमड पड़ी. मंगला आरती के समय से ही मदनमोहन जी के दर्शनो के लिये भक्तों की कतार लगना शुरू हो गया. राजभोग आरती पर मन्दिर परिसर श्रद्वालूओं से खचाखच भर गया. मन्दिर परिसर मे भगवान मदनमोहन जी के बंसी वाले की जय और सच्चे दरबार के जयकारों की आवाज सुनाई देने लगी.
अमावस्या को लेकर ट्रस्ट प्रशासन ने श्रद्वालूओ की सुविधा को देखते हुऐ विशेष इंतजाम किये. जिससे श्रद्वालूओ को दर्शन करने मे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात किया गया. यातायात पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए.
ये पढ़ें: करौली: एक घंटे की बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल, तालाब में हुईं तब्दील सड़कें
बता दें, कि अमावस्या के मोके पर मुख्यालय सहित आसपास के गामिणों और बाहर के लोग मदनमोहनजी के दर्शन के लिये यहां आते है. जिससे मन्दिर परिसर भीड़ से खचाखच भरा जाता है.