करौली. जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 परमा का डांडा के निवासियों ने मंगलवार को स्कूल खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की है.
वार्ड वासियों ने बताया की वार्ड नंबर 5 मे बालक बालिकाओं ने पांचवीं कक्षा पास कर पढ़ना छोड़ दिया है. क्योंकि वार्ड में कोई भी विद्यालय नहीं है. उच्च प्राथमिक विद्यालय निवास स्थान से 5 किलोमीटर दूर है. इतनी दूर विद्यालय होने की वजह से विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
साथ ही बताया कि सड़क जर्जर हालत में हो रही है जिसके कारण बरसात में तो बच्चे बिल्कुल ही स्कूल नहीं जा सकते हैं. साथ ही घर वालों के पास निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए इतने रुपए नहीं है. जिस कारण बच्चें पढ़ाई से वंचित है.
वार्ड वासियों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर वार्ड में जल्दी ही स्कूल खोलने की मांग की गई है. वहीं जिला कलेक्टर ने जांच कराकर जल्दी ही समस्या समाधान का अश्वासन दिया है.