धौलपुर/करौली. धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर को सोमवार शाम करौली पुलिस ने (Jagan Gurjar arrested in forest of Karauli) जिले के मासलपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कुख्यात दस्यू से पूछताछ में जुटी हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने जानकारी दी कि कुख्यात दस्यु जगन सिंह गुर्जर को करौली पुलिस करौली के जंगलों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस जगन से पूछताछ कर रही है से पूछताछ में जुटी हुई है.
डकैत जगन गुर्जर हाल ही में जिला कारागार से जमानत पर छूटकर आया हुआ था. घर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही 22 जनवरी 2022 को सत्तापक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा में वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी (Jagan Gurjar threatened Bari MLA Malinga) दी थी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ तत्कालीन एसपी केसर सिंह शेखावत एवं वर्तमान एसपी शिवराज मीणा के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर धमकियां दी थी.
वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हुई गंभीर
डकैत जगन गुर्जर की ओर से सत्तापक्ष के विधायक के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार भी गंभीर हो गई. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से वार्ता कर डीजीपी पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसपी शिवराज मीणा ने आधा दर्जन से अधिक स्पेशल पुलिस टीमों का गठन किया. भरतपुर एवं करौली के पुलिस अधिकारियों को भी सर्चिंग ऑपरेशन में अहम जिम्मेदारी दी गई.
गुर्जर के ठिकानों पर दी थी दबिश
आधा दर्जन पुलिस की टीमें जिले का डांग क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में डकैत जगन गुर्जर के संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश की कार्रवाई की गई. धौलपुर पुलिस के दबाव को देखते जगन गुर्जर लगातार ठिकाने बदलता रहा. इस दौरान पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल करने वाले शातिर अपराधी रवि गुर्जर को भी धर दबोचा. लेकिन जगन गुर्जर धौलपुर पुलिस के साथ लगातार लुका छुपी का खेल खेलता रहा. डकैत की गिरफ्तारी नहीं होने पर एडीजी क्राइम जयपुर की ओर से 50,000 के इनाम की घोषणा की गई. पुलिस ने जगन गुर्जर को करौली के मासलपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है. जगन को कड़ी सुरक्षा के बीच धौलपुर भेजा जाएगा.
पढ़ें. डकैत जगन गुर्जर पर बढ़ाया ईनाम, एडीजी क्राइम ने 50 हजार का इनाम किया घोषित
डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ 123 मामले दर्ज
लगभग 20 बर्ष से धौलपुर जिले के डांग एवं चंबल के बीहड़ों में अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे खूंखार डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ 123 संगीन धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध हैं. डकैत जगन गुर्जर राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. डकैत गुर्जर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, रंगदारी, डकैती, लूट जैसे संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत जगन गुर्जर का छोटा भाई डकैत पप्पू गुर्जर मौजूदा वक्त में धौलपुर जिला कारागार में है.
चार भाई सभी अपराधी
डकैत जगन गुर्जर निवासी विभूति पुरा थाना इलाका बसई डांग के चार भाई हैं, इनमें लाल सिंह गुर्जर सबसे बड़ा है,पान सिंह, गुर्जर एवं पप्पू गुर्जर छोटे भाई है. मौजूदा वक्त में पप्पू गुर्जर धौलपुर जिला कारागार में बंद है. पानसिंह गुर्जर को आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है. लेकिन पैरोल पर बाहर बताया जा रहा है. लाल सिंह गुर्जर के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. सभी भाइयों में जगन गुर्जर एवं पप्पू गुर्जर सबसे खूंखार अपराधी हैं. डकैत जगन गुर्जर को कभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हर बार अपराध के बाद पुलिस के समक्ष डकैत जगन गुर्जर ने सरेंडर किया था.
मामले ने पकड़ा था राजनीतिक तूल
डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल होने के बाद धौलपुर जिले में सियासी घमासान शुरू हुआ था. बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना पर डकैत जगन गुर्जर से वीडियो वायरल कराने के आरोप लगाए थे. डकैत जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद धौलपुर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.