करौली. जिले के सपोटरा उपखंड के ग्राम पंचायत नारौली डांग निवासी युवती जयपुर अस्पताल में पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद आमजन में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने नारोली डांग क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाई गई युवती के निवास को केंद्र मानते हुए 1 किलोमीटर की परिधि में स्थित मालियों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बैरवा बस्ती, गौरव स्वास्थ्य केंद्र नारोली डांग को एपी सेंटर और नारोली डांग एपी सेंटर से 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्र जिसमें एपीसेंटर का संपूर्ण भाग और तलाई, मसाबता रोड, कोली पाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुलिस चौकी, बस स्टैंड, समस्त नारौली, कीरो की ढाणी जिला करौली और बाढ़ स्टेशन (सवाई माधोपुर) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.
पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
वहीं एपी सेंटर से 7 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में 1 किलोमीटर और 3 किलोमीटर के परिधि एरिया का संपूर्ण क्षेत्र और राजस्व ग्राम मसाबता, जीरोता,बालाहेत, दयारामपुरा, और मीना मांडा, चौडागांव, सुगनपुरा जिला करौली और हीरापुर (सवाई माधोपुर) को बफर जोन घोषित किया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए तहसील क्षेत्र सपोटरा के उपरोक्त राजस्व गांवों के एपीसेंटर जॉन में निवासरत व्यक्तियों को अपने आवास से बाहर आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. तहसील क्षेत्र सपोटरा के एपीसेंटर में निर्धारित उपरोक्त राजस्व गांवों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (लॉकिंग एरिया जनसाधारण का सख्ती से आगमन- निर्गमन निषेध) घोषित किया गया है.
बता दें कि सपोटरा के नारोली डांग निवासी एक युवती जयपुर में इलाज के दौरान लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटिव मिली है. जानकारी के अनुसार युवती 19 मई की रात में सोते समय छत से गिरकर घायल हो गई थी. घायल को उपचार के लिए गंगापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन गंभीर अवस्था में 24 मई को जयपुर रैफर कर दिया गया.
पढ़ेंः कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग
जयपुर में उपचार के दौरान सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट मे युवती कोरोना पोजेटिव आई है. युवती के कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.