ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांड: छोटे सी झोपड़ी में रहता है पीड़ित परिवार, घर में चंद बर्तन और कुछ पुराने कपड़ों के सिवा कुछ नहीं - Crime in Karauli

लोगों से आटा मांगकर, मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर-परिवार का पालन-पोषण करने वाले पुजारी की पेट्रोल छिड़ककर जमीन विवाद में दंबगों ने हत्या कर दी है. उसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. Etv Bharat की टीम ने मृत पुजारी के गांव पहुंचकर परिजनों का हाल जाना और उनकी स्थिति के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
परिवार सिर्फ एक झोपड़ी के सहारे
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:47 PM IST

करौली. सपोटरा उपखंड के बुकना गांव में 7 सितंबर को दबंगों द्वारा जलाए गए राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबू वैष्णव के घर का मंजर देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ जाता है. उनके छोटे से झोपड़े में दर्द, गरीबी और गमगीन परिजनों का रूदन ही सुनाई देता है. घर के अंदर का मंजर देखा तो हर किसी का दिल पसीज गया.

परिवार सिर्फ एक झोपड़ी के सहारे

दबंगों द्वारा जलाए गए बाबू पुजारी की पत्नी से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो पुजारी की पत्नी ने रोते हुए कहा कि कैलाश मीणा ने मेरे पति को पेट्रोल डालकर जलाया, अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है. आरोपी के परिजन हमें लगातार धमकी दे रहे हैं. आखिरकार हम जिएं तो कैसे जिएं, हम सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: CID-CB के SP पहुंचे घटना स्थल पर, जुटाए जा रहे साक्ष्य

टीम ने जब परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि परिवार में 6 बहन और एक भाई है. पांच बहनों का विवाह हो गया है, लेकिन एक बहन अभी भी अविवाहित है. अब इस घर को चलाने वाला कोई नहीं बचा है. राधा गोपाल मंदिर पर पूजा करने पर जो चढ़ावा आता था और गांव से आटा मांगकर हम अपना पेट भरते थे. अब खाने को आटा भी नहीं है. आखिर हम अपना पेट कैसे भरेंगे.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
परिवार ने की सुरक्षा की मांग

ईटीवी भारत की टीम ने जब दबंगों द्वारा जलाए गए बाबू पुजारी के बेटे देशराज से बात की तो उसने रूंधे हुए गले से कहा कि आरोपी कैलाश मीणा ने मेरे पिताजी को पेट्रोल डालकर जला दिया. अब हम बेसहारा हो गए हैं. घर चलाना भी मुश्किल है, मुझे मेरा घर चलाने के लिए नौकरी चाहिए. लेकिन सरकार, सरकारी नौकरी नहीं दे रही है और संविदा की नौकरी देकर अपना पल्ला झाड़ रही है. जब बाबू पुजारी की झोपड़ी के अंदर जाकर देखा तो वहां का दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर कर देने वाला था. झोपड़ी के अंदर गिनती के चार-पांच बर्तन रखे हुए थे तो एक कोने में दो चार किलो आटा पड़ा हुआ था. वहीं झोपड़ी में एक दो कपड़ों से बंदी पोटली टंगी हुई थी.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
घर में रखे हुए बर्तन

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड : अब ब्राह्मण महासभा ने भरी हुंकार...गहलोत सरकार को दी चेतावनी

गांव की एक महिला ने बताया कि पुजारी के 6 बेटियां और एक बेटा है. पांच बेटियों की शादी बाबू पुजारी के रहते कर दी गई. लेकिन एक बेटी अभी भी कुंवारी है जिसका विवाह नहीं हुआ है. अब बाबू पुजारी के मरने के बाद परिवार में कमाने खिलाने वाला कोई नहीं बचा है और सरकार ने भी पीड़ित परिवार को ज्यादा आर्थिक सहायता नहीं दी है. अब इन बच्चों का पेट कैसे भरेगा.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
पुजारी के घर की हालत

परिवार ने की सुरक्षा की मांग

परिवार के लोगों ने बताया अभी भी गांव के आरोपी परिवार से हमारे परिवार को खतरा है. परिवार को सुरक्षा चाहिए. आरोपी परिवार की महिलाएं बीते दिन घर पर आकर खुलेआम धमकी देकर गई हैं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: मृतक के घर राहत का मरहम लेकर पहुंचे सरकार के नुमाइंदे...

एक झोपड़ी में रहता है परिवार

ईटीवी भारत की टीम ने जब घर का जायजा लिया तो परिवार एक झोपड़ी में निवास करता है. घर पर एक मानसिक विक्षिप्त बालक और विकलांग बेटी रहती है. घर में एक चूल्हा बना है जिस पर खाना पकाया जाता है. साथ ही पहनने ओढ़ने और फटे-पुराने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं है. और खाना बनाने के बर्तन है. खास बात है यह है की पीड़ित परिवार के पास बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. रात को दीपक जला कर घर में उजाला किया जाता है.

करौली. सपोटरा उपखंड के बुकना गांव में 7 सितंबर को दबंगों द्वारा जलाए गए राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबू वैष्णव के घर का मंजर देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ जाता है. उनके छोटे से झोपड़े में दर्द, गरीबी और गमगीन परिजनों का रूदन ही सुनाई देता है. घर के अंदर का मंजर देखा तो हर किसी का दिल पसीज गया.

परिवार सिर्फ एक झोपड़ी के सहारे

दबंगों द्वारा जलाए गए बाबू पुजारी की पत्नी से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो पुजारी की पत्नी ने रोते हुए कहा कि कैलाश मीणा ने मेरे पति को पेट्रोल डालकर जलाया, अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है. आरोपी के परिजन हमें लगातार धमकी दे रहे हैं. आखिरकार हम जिएं तो कैसे जिएं, हम सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: CID-CB के SP पहुंचे घटना स्थल पर, जुटाए जा रहे साक्ष्य

टीम ने जब परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि परिवार में 6 बहन और एक भाई है. पांच बहनों का विवाह हो गया है, लेकिन एक बहन अभी भी अविवाहित है. अब इस घर को चलाने वाला कोई नहीं बचा है. राधा गोपाल मंदिर पर पूजा करने पर जो चढ़ावा आता था और गांव से आटा मांगकर हम अपना पेट भरते थे. अब खाने को आटा भी नहीं है. आखिर हम अपना पेट कैसे भरेंगे.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
परिवार ने की सुरक्षा की मांग

ईटीवी भारत की टीम ने जब दबंगों द्वारा जलाए गए बाबू पुजारी के बेटे देशराज से बात की तो उसने रूंधे हुए गले से कहा कि आरोपी कैलाश मीणा ने मेरे पिताजी को पेट्रोल डालकर जला दिया. अब हम बेसहारा हो गए हैं. घर चलाना भी मुश्किल है, मुझे मेरा घर चलाने के लिए नौकरी चाहिए. लेकिन सरकार, सरकारी नौकरी नहीं दे रही है और संविदा की नौकरी देकर अपना पल्ला झाड़ रही है. जब बाबू पुजारी की झोपड़ी के अंदर जाकर देखा तो वहां का दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर कर देने वाला था. झोपड़ी के अंदर गिनती के चार-पांच बर्तन रखे हुए थे तो एक कोने में दो चार किलो आटा पड़ा हुआ था. वहीं झोपड़ी में एक दो कपड़ों से बंदी पोटली टंगी हुई थी.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
घर में रखे हुए बर्तन

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड : अब ब्राह्मण महासभा ने भरी हुंकार...गहलोत सरकार को दी चेतावनी

गांव की एक महिला ने बताया कि पुजारी के 6 बेटियां और एक बेटा है. पांच बेटियों की शादी बाबू पुजारी के रहते कर दी गई. लेकिन एक बेटी अभी भी कुंवारी है जिसका विवाह नहीं हुआ है. अब बाबू पुजारी के मरने के बाद परिवार में कमाने खिलाने वाला कोई नहीं बचा है और सरकार ने भी पीड़ित परिवार को ज्यादा आर्थिक सहायता नहीं दी है. अब इन बच्चों का पेट कैसे भरेगा.

पुजारी हत्याकांड  सपोटरा उपखंड की खबर  पुजारी की जलाकर हत्या  करौली में क्राइम  पुजारी के घर के हालात  आर्थिक तंगी में पुजारी का परिवार  karauli news  rajasthan news  crime news  Priest family in financial crisis  Priest assassination  Sapotra subdivision news  Burnt priest  Crime in Karauli  Circumstances of the priest house
पुजारी के घर की हालत

परिवार ने की सुरक्षा की मांग

परिवार के लोगों ने बताया अभी भी गांव के आरोपी परिवार से हमारे परिवार को खतरा है. परिवार को सुरक्षा चाहिए. आरोपी परिवार की महिलाएं बीते दिन घर पर आकर खुलेआम धमकी देकर गई हैं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: मृतक के घर राहत का मरहम लेकर पहुंचे सरकार के नुमाइंदे...

एक झोपड़ी में रहता है परिवार

ईटीवी भारत की टीम ने जब घर का जायजा लिया तो परिवार एक झोपड़ी में निवास करता है. घर पर एक मानसिक विक्षिप्त बालक और विकलांग बेटी रहती है. घर में एक चूल्हा बना है जिस पर खाना पकाया जाता है. साथ ही पहनने ओढ़ने और फटे-पुराने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं है. और खाना बनाने के बर्तन है. खास बात है यह है की पीड़ित परिवार के पास बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. रात को दीपक जला कर घर में उजाला किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.