करौली. शहर में दिनों-दिन बैंकों और एटीएम से पैसे निकालते समय हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर करौली बैंक प्रशासन सतर्क नजर आने लगा है. बैंक अधिकारी लोगों से सतर्क होकर पैसों की निकासी की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बैंक अधिकारियों ने लोगों से झूठे, जालसाजी मैसेज पर ध्यान नहीं देते हुए पर्सनल डाटा को किसी को शेयर ना करने और सुरक्षित तरीके से सचेत होकर लेनदेन करने की अपील की.
बैंकों के वित्तीय साक्षरता सलाहकार रामेश्वर प्रसाद मीणा ने कहा कि अगर बैंक में कोई लेनदेन करने जा रहे हैं, तो पहले अपने आसपास के माहौल को देख लेना चाहिए. कहीं कोई निगरानी तो नहीं रख रहा है. वहीं पैसे निकालने के बाद सतर्क होकर पैसे को सुरक्षित रखना है. एटीएम से पैसा निकालते समय ही अवांछनीय लोगों पर निगरानी रखते हुए पासवर्ड के नम्बर को गुप्त रखना है, जिससे किसी भी अनहोनी की घटना से बचा जा सके.
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक एच.के मीणा ने बताया कि फोन पर आने वाले मैसेज और कॉल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. फोन पर आने वाले ये जालसाजी मैसेज लोगों को प्रलोभन देने के लिए आते हैं. कभी अपने एटीएम का सीवी नंबर, पासवर्ड, पिन नंबर, आधार नंबर, यह सब फ्रॉड होते हैं और यह लालच देकर आपको मीठी मीठी बातों में उलझाते हैं.
उन्होंने जोड़ा कि आम ग्राहकों और नागरिकों से यह अपेक्षा करते हैं कि वह किसी भी प्रलोभन मे नहीं फंसकर फ्रॉड लोगों के झांसे में ना आए. बैंक अधिकारियों ने विशेष बात यह बताई कि आजकल जो उच्च दर का ब्याज का झांसा देकर ऐड निकालते हैं, उनके झांसे में भी नहीं आए.
वहीं सतर्कता अपनाने की नसीहत देते हुए उन्हेंने कहा कि अपने मोबाइल में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करें. सिर्फ ऑथेंटिक सॉफ्टवेयर ही डाउनलोड करें. वहीं किसी को भी अपनी बैंक संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराए.अधिकारियों ने साफ कहा कि एनवायरनमेंट में धोखाधड़ी है, अगर आप बैंक अधिकारियों से अपेक्षा रखते हैं कि बैंक अधिकारी हमारी बाहर तक सुरक्षा करेंगे तो यह संभव नहीं है क्योंकि बैंक अधिकारियों के पास इतना काम होता है कि वह आपका काम कर दें.
ज्ञात रहे कि करौली शहर में इन दिनों सरेआम बैंकों से और एटीएम से दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. बुधवार को भी करौली शहर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर सवा लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. इस तरह की घटनाओं को लेकर करौली पुलिस सहित बैंक प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. बैंक अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहने की अपील की हैं.