करौली. जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने शुक्रवार को सपोटरा इलाके के हाड़ौती, किराड़ी, ग्राम पंचायत में नवीन तालाब निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर अधिकारियों को श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि सपोटरा के हाड़ौती, किराडी ग्राम पंचायत में नवीन तालाब निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया है. मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के पश्चात प्रवासी श्रमिकों और मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों से अपेक्षा की है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क का उपयोग करे, समय-समय पर हाथों को धोने की अपील की गई.
उन्होंने सभी श्रमिकों से कहा कि पानी की कीमत समझते हुए पानी की बचत करने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने मनरेगा श्रमिकों के लिए पेयजल और छाया की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. कलेक्टर ने बताया कि श्रमिकों से कहा कि नरेगा के तहत काम मांगने पर कार्य दिया जाएगा.
जिससे की गांव में रोजगार की कमी नहीं रहें और व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सके. मनरेगा मे श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान करने के संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए है.
सीएचसी हाड़ौती का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि नरेगा कार्यो का निरीक्षण के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सालय परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान मरीजों से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर, चिकित्सालय परिसर में सफाई के साथ-साथ पानी की टंकियों की भी सफाई कराने और उस पर तारीख अंकित करने के चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए.
पढ़ें- अजमेरः प्रशासन ने कार्रवाई कर BJP पार्षद से छुड़ाई RTDC की जमीन, कर रखा था अवैध कब्जा
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी रोगी अगर चिकित्सालय में आता है, तो उसकी जांच कर दवा दें. साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासियों पर नजर रखें और समयानुसार ही उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हे होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद करे. बाहर से आने वाले इधर-उधर गांव में नहीं घूमें यह सुनिश्चित किया जाए. जिससे ग्रामवासी कोरोना संक्रमण से बच सके. इस दौरान उपखंड अधिकारी सपोटरा केसी शर्मा, पीआरओ धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे.