करौली. जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, वैटिलेटर, दवाइयों की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को पूरी तैयारिया पूर्ण रखने के साथ लापरवाही नहीं करने की हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं अस्पताल में कचरे के ढ़ेर देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर के साथ एसपी अनिल कुमार बेनीवाल भी मौजूद रहे. जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
पढ़ेंः तबलीगी जमात मामला : राजस्थान में 538 लोग चिन्हित, संपर्क में आने वालों की भी होगी स्क्रीनिंग
वहीं उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई. केन्द्र और राज्य सरकार के आदेशो और एडवाईजरी की पूर्णतया पालना की जा रही है. जिला चिकित्सालय में कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, मेल वार्ड, फिमेल वार्ड और वैंटिलेटर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली. इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
साथ ही उनको कोरोना महामारी में लापरवाही नहीं करने की भी हिदायत दी गई है. वहीं चिकित्सालय में कचरा प्रतिदिन उठाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को कहा. अस्पताल के बाद मंडरायल रोड स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल में बनाए गए अस्थायी क्वारेनटाइन कमरों का निरीक्षण किया और वहां स्क्रीनिंग के बाद रखे गए लोगों से बाहर नहीं निकलने, एक मीटर दूर रहने और अलग-अलग रहने के लिए की अपील की है.
पढ़ेंः दिल्ली मरकज जमात से खेतड़ी में भी आए 9 लोग, कल लिए जाएंगे सभी के नमूने
वहीं मातृ शिशु चिकित्सालय के लेबर रूम, ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने निरीक्षण के दौरान इन जगह लगाए पुलिस जाप्ते को गंभीरता से कार्य करने, जिले में धारा 144 और लॉकडाउन की पूर्णतया पालना कराने, अनावश्यक रूप से बहार घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्वारई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना, पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.