करौली. जिले के हिण्डौन पंचायत समिति के सनैट ग्राम पंचायत में शुक्रवार की रात चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पात्र ग्रामीणों के आवेदनों पर चौपाल में ही पेंशन स्वीकृत कर आर्थिक सहायता की राहत प्रदान की. कलेक्टर ने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं से जागरूक रहकर लाभ लेने की अपील की.
कई समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने ग्रामीणों की मांग पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी को गांव में नियमित टीकाकरण करने, स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, कैंसर रोगियों की जांच करने और कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के बारे में प्रचार-प्रसार, विद्युत विभाग के अभियंता को बोर्ड परीक्षा के समय बिजली की कटौती नहीं करने, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता को गांव में पेयजल की समस्या का निस्तारण , ग्राम विकास अधिकारी को बकाया शौचालयो का भुगतान , जन्म और मृत्यू प्रमाण पत्र समय पर जारी करने, पट्टा का नवीनीकरण , बिकलांग पेशन जारी करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को गौशाला खोलने के बारे में पूर्ण जानकारी देने और पशुओं के समय पर टीकाकरण करने और पटवारी को समय पर नामांतरण खुलवाने गांव में चारागाह पर हो रहे अतिक्रमण को 20 मार्च तक हटाने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः सांसद राजोरिया ने गडकरी से की मुलाकात, सड़कों के लिए मांगी बजट स्वीकृति
मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
वहीं कैंसर पीड़ित परिवार को बीपीएल में नाम जोड़ने के लिए एसडीएम को भी अवाश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इसके अलावा अन्य ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. साथ ही अन्य मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला कलेक्टर की अपील पर भामाशाह के द्वारा स्कूल में दो कक्षा कक्ष व डेस्क व कुर्सी-टेबल देने की घोषणा भी की गई.
लड़की होने पर 11 पौधे लगाने की अपील
जिला कलेक्टर ने चौपाल में गांव मे किसी के भी लड़की के जन्म होने पर उनके परीजनों और ग्रामीणों के द्वारा 11 पौधे लगाने की अपील की. साथ ही आगामी वर्षा के मौसम में गांव में पांच हजार पौधे लगाने की लिये कहा. जिस पर ग्रामीणों आश्वासन दिया गया. इस चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण,पीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागो के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे.