ETV Bharat / state

करौली कांड: आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए 4 पुलिस जवान तैनात: SP - Case of burning priest alive in Karauli

करौली में पुजारी को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जला देने की घटना को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए 4 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

Case of burning priest alive in Karauli, SP Mridul Kachhwa
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:58 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा उपखंड में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दी. जिसमें इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए जमीन से जुड़े अन्य मामलों की स्क्रूटनी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वयं के द्वारा इसका सुपरविजन किया जाएगा. कच्छावा ने कहा कि मूलरूप से सबसे पहले जो तथ्य पुलिस के समक्ष आए हैं, उसमें भूमि विवाद से जुड़ा हुआ मामला है. मृतक बाबूलाल वैष्णव ने जो कथन किए थे, उसके अनुसार आईपीसी धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुजारी की मौत हो गई इसलिए अब मुकदमा धारा 302 में दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें- बड़ी ख़बर: राजस्थान में बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक कोई नहीं सुरक्षित, पुजारी को जिंदा जलाकर मारा

कच्छावा ने बताया कि पीड़ित परिवार और पुलिस के बीच सवाई मानसिंह अस्पताल में जो वार्ता हुई है, उसमें कुछ बातों पर सहमति बनी है. उन सहमति के अनुसार सबसे पहले पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराना है. इसके लिए पुलिस के 4 जवानों को तत्काल उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया. पीड़ित परिवार की दूसरी मांग थी कि घटना का अनुसंधान सपोटरा थाना अधिकारी से ना करवाकर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी से करवाया जाए. उस सहमति को मानते हुए पुलिस ने अनुसंधान वृताधिकारी हिण्डौन को सौंपा है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार की तीसरी मांग थी कि सपोटरा थानाधिकारी की ओर से अगर कोई लापरवाही की गई हो तो उसके समक्ष में उसकी जांच करवाई जाए. इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली को सौंपी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जांच में अगर कोई लापरवाही सामने आएगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अपराध को रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की ओर से पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप कि पुलिस अवैध बजरी खनन पर ध्यान देती है, लेकिन कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देती है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की सर्वोत्तम प्राथमिकता यह रहती है कि पहले तो अपराध घटित ना हो. यदि किसी कारणवश कोई अपराध घटित हो जाता है तो जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश करना होगा. उन्होंने कहा कि इसकी पालना ना केवल सपोटरा पुलिस बल्कि करौली जिले की समस्त पुलिस पालना सुनिश्चित करती है.

पढ़ें- करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे

सभी मामलों की करवाई जाएगी स्क्रूटनी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के जितने भी मामले हैं उनकी स्क्रूटनी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मंदिर और जमीन से जुड़े अगर अन्य मामले हो, जिनमें किसी घटनाक्रम की कोई संभावना हो तो उसकी स्क्रूटनी करवा कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले का एसपी द्वारा सुपरविजन किया जाएगा.

6 पुलिस टीमों का गठन

मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुजारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को पुलिस की ओर से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध का अपराध में शामिल होने की संभावना है, जिससे पूछताछ की जा रही है. कच्छावा ने बताया कि बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की तलाश कर रही है. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

करौली. जिले के सपोटरा उपखंड में बुधवार को मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबू वैष्णव को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दी. जिसमें इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए जमीन से जुड़े अन्य मामलों की स्क्रूटनी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वयं के द्वारा इसका सुपरविजन किया जाएगा. कच्छावा ने कहा कि मूलरूप से सबसे पहले जो तथ्य पुलिस के समक्ष आए हैं, उसमें भूमि विवाद से जुड़ा हुआ मामला है. मृतक बाबूलाल वैष्णव ने जो कथन किए थे, उसके अनुसार आईपीसी धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुजारी की मौत हो गई इसलिए अब मुकदमा धारा 302 में दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें- बड़ी ख़बर: राजस्थान में बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक कोई नहीं सुरक्षित, पुजारी को जिंदा जलाकर मारा

कच्छावा ने बताया कि पीड़ित परिवार और पुलिस के बीच सवाई मानसिंह अस्पताल में जो वार्ता हुई है, उसमें कुछ बातों पर सहमति बनी है. उन सहमति के अनुसार सबसे पहले पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराना है. इसके लिए पुलिस के 4 जवानों को तत्काल उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया. पीड़ित परिवार की दूसरी मांग थी कि घटना का अनुसंधान सपोटरा थाना अधिकारी से ना करवाकर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी से करवाया जाए. उस सहमति को मानते हुए पुलिस ने अनुसंधान वृताधिकारी हिण्डौन को सौंपा है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार की तीसरी मांग थी कि सपोटरा थानाधिकारी की ओर से अगर कोई लापरवाही की गई हो तो उसके समक्ष में उसकी जांच करवाई जाए. इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली को सौंपी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जांच में अगर कोई लापरवाही सामने आएगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अपराध को रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की ओर से पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप कि पुलिस अवैध बजरी खनन पर ध्यान देती है, लेकिन कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देती है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की सर्वोत्तम प्राथमिकता यह रहती है कि पहले तो अपराध घटित ना हो. यदि किसी कारणवश कोई अपराध घटित हो जाता है तो जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश करना होगा. उन्होंने कहा कि इसकी पालना ना केवल सपोटरा पुलिस बल्कि करौली जिले की समस्त पुलिस पालना सुनिश्चित करती है.

पढ़ें- करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे

सभी मामलों की करवाई जाएगी स्क्रूटनी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के जितने भी मामले हैं उनकी स्क्रूटनी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मंदिर और जमीन से जुड़े अगर अन्य मामले हो, जिनमें किसी घटनाक्रम की कोई संभावना हो तो उसकी स्क्रूटनी करवा कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले का एसपी द्वारा सुपरविजन किया जाएगा.

6 पुलिस टीमों का गठन

मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुजारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को पुलिस की ओर से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध का अपराध में शामिल होने की संभावना है, जिससे पूछताछ की जा रही है. कच्छावा ने बताया कि बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की तलाश कर रही है. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.