करौली. पांच दिनों के त्यौहार की समाप्ति के बाद बुधवार को बसों में भीड़ शुरू हो गई है. वहीं सड़कों पर जाम लगा रहा. त्यौहारों पर घर आए लोगों की भीड़ रोडवेज बसों में देखने को मिली. भीड़ के चलते लोगो को वाहनों में बैठने के लिए भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. यात्री बसों में अपनी सीट पाने की मशक्कत करते हुए नजर आए.
सड़क पर भी निजी वाहनों की भी काफी भीड़ रही. भीड़ के चलते रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करके लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस, स्टैंड एनएच 11 बी हाईवे पर कई बार जाम लगने से आवागमन बाधित रहा. वाहनों की निकासी के लिए यातायात पुलिसकर्मी भी मशक्कत करते हुए नजर आए.
पढ़ें- VIDEO: सिरोही में रोडवेज बस ड्राइवर और गुजराती पर्यटक के बीच विवाद, जमकर चले लात घूसे
यात्रियों की संख्या बढ़ने से रोडवेज को भी राजस्व में फायदा हुआ. रोडवेज बस स्टैंड के इंचार्ज गिर्राज प्रसाद ने बताया की सारे रूटों पर व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है. पहले से जो बसें चल रही हैं, वे तो यात्रियों को ले ही जा रही हैं. इसके अलावा यात्री भार को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं. इससे रोडवेज के राजस्व में भी काफी इजाफा हुआ है.