ETV Bharat / state

आईफा अवॉर्ड्स: एक्टर विजय वर्मा और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नील सालेकर कल नजर आएंगे जोधपुर की गलियों में - IIFA AWARDS TREASURE HUNT

आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली के मौके पर एक्टर विजय वर्मा और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नील सालेकर शनिवार को जोधपुर में नजर आएंगे.

IIFA AWARDS TREASURE HUNT
एक्टर विजय वर्मा (Etv Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 8:06 PM IST

जोधपुर: जयपुर में 8 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली के मौके पर पर्यटन विभाग के मार्फत जोधपुर सहित 6 शहरों में बॉलीवुड सितारे और इंफ्लूएंसर्स अनोखी ट्रैजर हंट एक्टीविटी कर रहे हैं. इसके तहत शनिवार को एक्टर विजय वर्मा और इंफ्लूएसर नील सालेकर ब्ल्यू सिटी में घूमेंगे और शूटिंग भी करेंगे. क्षेत्रीय पर्यटन ऑफिस के उपनिदेशक भानुप्रताप के अनुसार एक्टर विजय वर्मा और इंफ्लूएसर नील सालेकर शनिवार को शहर की गलियों में ट्रेजर हंट एक्टिविटी करेंगे. इस दौरान मेहरानगढ़ में सेटअप लगाया जाएगा.

बता दें कि विजय वर्मा 'डार्लिंग', 'मॉनसून शूटआउट', 'रंगरेज', 'गली बॉय', 'मर्डर मुबारक' और 'सुपर 30' जैसी बॉलीवुड फिल्मों से पहचान बना चुके हैं. वहीं ह्यूमर बेस्ड कंटेंट और ट्रेंडिंग रील्स के मास्टर नील सालेकर के इंस्टाग्राम पर जाना माना नाम है. दो दिन में शेड्यूल के अनुसार आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी शूटिंग की तैयारी की भी जा रही है. वे मारवाड़ के फूड को भी एक्सप्लोर करेंगे. विजय इस बार आईफा अवॉर्ड्स होस्ट भी करेंगे.

पढ़ें: आईफा के आयोजन से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार, प्रदेश की कला और संस्कृति को भी किया जाएगा शोकेस - IIFA AWARDS CEREMONY IN JAIPUR

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 'स्त्री-2' के अभिनेता अभिषेक बनर्जी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह ने बीकानेर में कैर-सांगरी, हल्दी की सब्जी, ग्वार-पाठे की सब्जी, कचौड़ी के साथ-साथ रबड़ी के घेवर का स्वाद चखा. दोनों ने जूनागढ़ सहित होटल नरेंद्र भवन में आईफा अवार्ड्स की अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए प्री इवेंट ट्रेजर हंट की भी शूटिंग की थी. इसके अलावा खूबसूरत अदाकारा निमरत कौर ने भी आईफा अवॉर्ड्स से पहले के इवेंट के तहत जैसलमेर को एक्सप्लोर किया. इस दौरान उनके साथ इंटरनेट पर्सनलिटी करीमा बैरी भी थीं. दोनों ने जैसलमेर किले और बाजार को एक्सप्लोर किया.

जोधपुर: जयपुर में 8 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली के मौके पर पर्यटन विभाग के मार्फत जोधपुर सहित 6 शहरों में बॉलीवुड सितारे और इंफ्लूएंसर्स अनोखी ट्रैजर हंट एक्टीविटी कर रहे हैं. इसके तहत शनिवार को एक्टर विजय वर्मा और इंफ्लूएसर नील सालेकर ब्ल्यू सिटी में घूमेंगे और शूटिंग भी करेंगे. क्षेत्रीय पर्यटन ऑफिस के उपनिदेशक भानुप्रताप के अनुसार एक्टर विजय वर्मा और इंफ्लूएसर नील सालेकर शनिवार को शहर की गलियों में ट्रेजर हंट एक्टिविटी करेंगे. इस दौरान मेहरानगढ़ में सेटअप लगाया जाएगा.

बता दें कि विजय वर्मा 'डार्लिंग', 'मॉनसून शूटआउट', 'रंगरेज', 'गली बॉय', 'मर्डर मुबारक' और 'सुपर 30' जैसी बॉलीवुड फिल्मों से पहचान बना चुके हैं. वहीं ह्यूमर बेस्ड कंटेंट और ट्रेंडिंग रील्स के मास्टर नील सालेकर के इंस्टाग्राम पर जाना माना नाम है. दो दिन में शेड्यूल के अनुसार आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी शूटिंग की तैयारी की भी जा रही है. वे मारवाड़ के फूड को भी एक्सप्लोर करेंगे. विजय इस बार आईफा अवॉर्ड्स होस्ट भी करेंगे.

पढ़ें: आईफा के आयोजन से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार, प्रदेश की कला और संस्कृति को भी किया जाएगा शोकेस - IIFA AWARDS CEREMONY IN JAIPUR

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 'स्त्री-2' के अभिनेता अभिषेक बनर्जी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह ने बीकानेर में कैर-सांगरी, हल्दी की सब्जी, ग्वार-पाठे की सब्जी, कचौड़ी के साथ-साथ रबड़ी के घेवर का स्वाद चखा. दोनों ने जूनागढ़ सहित होटल नरेंद्र भवन में आईफा अवार्ड्स की अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए प्री इवेंट ट्रेजर हंट की भी शूटिंग की थी. इसके अलावा खूबसूरत अदाकारा निमरत कौर ने भी आईफा अवॉर्ड्स से पहले के इवेंट के तहत जैसलमेर को एक्सप्लोर किया. इस दौरान उनके साथ इंटरनेट पर्सनलिटी करीमा बैरी भी थीं. दोनों ने जैसलमेर किले और बाजार को एक्सप्लोर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.