करौली. ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाओं के साथ-साथ सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया गया. समारोह मे राजस्थान ब्राह्मण समाज के संरक्षक एव राजस्थान देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नगेंद्र व्यास करौली अध्यक्ष पप्पू पचौरी, चैनपुर ब्रह्मऋषि आश्रम के संत भगवान दास बाबा सहित अन्य संत प्रबुद्धजन, गणमान्यजन और समाज के लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की एकता पर जोर देने के साथ-साथ राजनीतिक तौर पर और मजबूती के साथ प्रतिनिधित्व रखने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम को वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह ब्राह्मण समाज की ही एकता का संदेश है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना बिना ब्राह्मण की कुर्सी से कोई काम नही चलता. अब इसलिए धीरे-धीरे ब्राह्मण की कदर और सम्मान अब सबके सामने नजर आने लगा है. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या कोई राजनीतिक पार्टी हो, लेकिन हमारा समाज वहां साथ देगा जो हमारे धर्म की रक्षा करेगा.
इसे भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा बने राजस्थान सीएम: ब्राह्मण समाज के लोग बोले-बरसों पुरानी मांग हुई मांग
ब्राह्मण समाज ने दिया भाजपा का साथ : उन्होने कहा कि इसी का सार्थक परिणाम है कि ब्राह्मण समाज ने भाजपा का साथ दिया और प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीती और ब्राह्मण भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया. वक्ताओं ने कहा की हमारा अतीत ऐसा रहा है कि राजा महाराजा भी गरीब से गरीब ब्राह्मण को अपने पास बुलाकर चरण धोकर सम्मान देते थे है. वक्ताओं ने जोर दिया कि सभी अपने वंशजो का अनुशरण करते हुए प्रतिदिन पूजा अर्चना जरूर करें. ब्राह्मण प्राचीनकाल से ही हमेशा सदृढ़ रहा है. चाहे धर्म-कर्म की बात हो यहा किसी भी क्षेत्र की बात हो.
विभिन्न प्रतिभाओं को किया सम्मानित : ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी अरविंद कौशिक ने बताया कि ब्राह्मण समाज की ओर से जिला मुख्यालय स्थित निजी रिसॉर्ट में हुए कार्यक्रम में कुल 207 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. जिसमें 94 नवनियुक्त सरकारी सेवाओं मे चयनित प्रतिभा, 67 दसवीं बोर्ड की प्रतिभा और 46 बारहवीं बोर्ड की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है.