करौली. करौली पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Karauli illegal liquor factory ) को अंजाम देते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण 5200 लीटर स्प्रिट, सरकारी गाड़ी में लगाने की नीली बत्ती सहित एक अवैध हथियार, रुपये गिनने की मशीन और तिजोरी बरामद की है. पुलिस की कार्रवाई को देखकर माफिया मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने 3 माफियाओं को नामजद करते हुए तलाश शुरू कर (Karauli police big action against liquor Mafia) दी है. पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने बताया है कि जिला पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. इसके तहत जिला स्पेशल टीम व थाना बालघाट, टोडाभीम, हिण्डौन सिटी, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमोरा, सूरौठ, श्रीमहावीरजी पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत ग्राम लपावली में घर में स्थिति अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है.
पढ़ें- शराब की दुकान बंद कराने गई टीम पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि स्प्रिट से भरे हुये 24 ड्रम, 5200 लीटर स्प्रिट, करीब 15000 खाली पव्वे, दो शराब के पव्वो व बोतलो व ढक्कनों के सील पैक करने की मशीन, पव्वों मे स्प्रिट डालने की छोटी मशीन, एक हथकड़ देशी पचफैरा 315 बोर, रुपये गिनने की मशीन, एक तिजोरी तथा सरकारी गाड़ी में लगाने की नीली बत्ती, एक ट्रैक्टर बिना नम्बर के मैसी डीआई 1035 एवं ड्रमों से स्प्रिट को दूसरे बर्तनों मे डालने की मोटर, हजारों की तादाद में देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलों के ढक्कन, पव्वों पर चिपकाने के रैपर्स, भुगतान प्राप्त करने की एक पेटीएम बार कोड मशीन को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया भागने में सफल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर उनके छुपे होने के हर सम्भव स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
इस प्रकार दिया कारवाई को अंजाम।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर लपावली गांव में सड़क के किनारे हरकेश उर्फ हक्कू गुर्जर एवं अमृत उर्फ घमदू गुर्जर के घर मे अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस रेड में स्पेशल टीम और थाना बालघाट, टोडाभीम, हिण्डौन सिटी, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमोरा, सूरौठ, श्रीमहावीरजी पुलिस व आबकारी विभाग की टीम शामिल रही.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शराब माफिया घर में ही अवैध शराब की फैक्ट्री लगा कर शराब बनाने का काम करते थे और ब्रांडेड ढक्कन लगाकर नकली शराब बेचते थे. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते समय फैक्ट्री के अंदर से हजारों की तादाद मे देशी तथा अंग्रेजी शराब की बोतलों के ढक्कन और कई मशीनें बरामद किए. पुलिस ने बताया कि तीनों नामजद माफियाओं के खिलाफ पहले से भी कई प्रकरण दर्ज हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.