करौली. वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के भयंकर रूप को देखते हुए जिला कलेक्टर की पहल पर कई समाजसेवियों और भामाशाहों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. इसी क्रम में शहर के मशहूर भामाशाह और सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संचालक हाजी रुकसार अहमद ने जिला अस्पताल के लिए 2 लाख 61 हजार रुपये की राशि के 5 मेडिकल सीपेप उपकरण भेंट किए है.
हाजी रुकसार अहमद ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की ओर से चिकित्सालय में आपातकाल में उपयोगी संसाधनों को उपलब्ध कराने को लेकर उनको प्रोषित किया गया. उसके बाद उन्होंने अपनी सोसायटी से जुड़े लोगों को बताया कि कोरोना की दूसरी वेब के बाद तीसरी वेब से पहले ही जिला अस्पताल को क्यों ना कुछ संसाधन उपलब्ध करा दिए जाए.
पढ़ें- Road Accident : भीलवाड़ा में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
इसी को सोचते हुए उन्होंने जिला कलक्ट्रेट में पहुंचकर 2 लाख 61 हजार रुपये की लागत के 5 सीपेप भेट किए है. जिससे की बच्चों को तीसरी लहर में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते है. हाजी रुकसार ने बताया कि आगे भी अस्पताल के लिए किसी भी संसाधन की जरूरत पड़ने पर सहयोग दिया जाएगा. इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, फजले अहमद, सीएमएचओ डाक्टर दिनेश चन्द्र मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश गुप्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता बबलू शुक्ला मौजूद रहे.
संक्रमण से बचना है तो कोरोनोगाईड लाईन का पालन करना होगा
करौली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आमजन के हित मे कोरोना गाइडलाइंस और सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का पूर्णत पालन करना चाहिए, जिससे कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके लिए आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए निरन्तर आमजन को कोविड-19 के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया जा रहा है, जिससे कि जीवन सुरक्षित रहे.
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि शनिवार को जागरूकता वाहनों के माध्यम से कलेक्ट्रेट सर्किल, मदनमोहनजी मंदिर, गदका की चौकी, तीन बड, फूटाकोट, सायनाथ खिडकिया, पाण्डेकाकुआ, बस स्टैण्ड, तांबे के टोरी, विवेक विहार, बडा बाजार जगदम्बा लॉज, सहित अन्य स्थानों पर घूमकर लोगो का जागरूक किया गया। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र हिण्डौन, टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे भी आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक और सतर्क रहते हुए बार-बार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने, वेबजह घर से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने उपायों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का संदेश दिया जा रहा है.
उन्होने बताया कि जिले मे नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहनों की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से माइक सिस्टम की ओर से आमजन को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सतर्कता और जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.