करौली. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में क्षेत्र के भामाशाह बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. जिले के बंद का नगला निवासी पप्पू भाई गुर्जर बिल्डर की ओर से जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल को राशन सामग्री की 400 किट भेट की गई हैं. इससे पूर्व भामाशाह पप्पू गुर्जर जरूरतमंदों को 500 राशन किट सीधे वितरित कर चुके हैं.
डीआईजी लक्ष्मण गौड़, जिला कलेक्टर मोहनलाल यादव और एसपी अनिल बेनीवाल ने मुश्किल समय में जरूरतमंदों को राशन वितरण करने पर ठेकेदार पप्पू गुर्जर की प्रशंसा की. राशन किट में 10 किग्रा आटा, 1 किग्रा तेल, 1 किग्रा दाल, मसाले, चाय पैकेट, चीनी 1 किग्रा, 1 किग्रा नमक, चावल 1 किग्रा, नहाने का साबून 1 और 1 किग्रा डिटर्जेन्ट पाउडर उपलब्ध है.
पढ़ें- लॉकडाउन नहीं होता तो Corona का ग्राफ कई गुणा बढ़ जाता: भीलवाड़ा कलेक्टर
जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे भरतपुर के डीआईजी लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर कई महिलाओं को राशन सामग्री किट दी गई. इस दौरान डीएसटी टीम का भी विशेष सहयोग रहा.