करौली. करौली के नादौती उपखण्ड अन्तर्गत गढ़मोरा गांव में पुलिस द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित वार्षिक मेले मे नाल दंगल और कुश्ती दंगल को रोकना उस समय भारी पड़ गया, जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. सुचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस टीम ने पुलिस बल का प्रयोग कर लोगों को तितर बितर किया. पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं तीन पुलिस जवान के चोटिल होने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के चलते भीड़भाड़ एकत्रित होने की वजह से सरकार ने मेले आयोजन पर रोक लगा रखी है, लेकिन पुलिस द्वारा ग्रामीणों को सुचना और मेले आयोजन पर रोक लगाने के बाबजूद भी गढमोरा मे मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर वार्षिक मेला आयोजित कर कुश्ती दंगल और नाल दंगल का आयोजन किया जा रहा था. सुचना पर पहुंची गढमोरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों से दंगल बंद करने की समझाइश की.
इससे गांव के कुछ असमाजिक तत्व नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव मे पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई और तीन जवान के चोटिल होने की सुचना मिली है. इस पर टोडाभीम डीएसपी, नादौती सहित आसपास के पुलिस थानो की टीम मोके पर पहुंची और असमाजिक तत्वों की तलाश की, लेकिन तबतक असमाजिक तत्व फरार हो गए. पुलिस पथराव करने वाले असमाजिक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- भरत सिंह ने सीएम गहलोत से की मांग, 'भ्रष्ट अधिकारियों के पोस्टर शासन सचिवालय और चौराहों पर लगाए जाएं'
पुलिस उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना गाइडलाइन की वजह से रोक होने के बाबजूद मेला और दंगल आयोजित किया जा रहा था. पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस टीम पर पथराव किया गया है. इससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस पथराव करने वालो की पहचान कर रही है. मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी.