करौली. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की धूम चारों तरफ मची हुई है. इस दौरान जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी बीच स्वतंत्रता सेनानी चिंरजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया. साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.
गांधी जयंती का शुभारंभ डीएम डॉक्टर मोहन लाल यादव, एडीएम दाताराम, एसडीएम मुन्नीदेव यादव ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के देशभक्ति गीत 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान' जैसे गीत गाकर कलाकारों ने प्रस्तुति दी. साथ ही गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिये गानों से लोगों को संदेश दिया.
पढ़ें- गिरिराज सिंह ने पाक PM को बताया 'फ्रस्टेशन का शिकार', बोले- कभी नहीं सुधरेंगे
जिला कलेक्टर ने कहा की गांधीजी ने हमेशा देश हित में कार्य किया. वे हमेशा लोगों के हित के लिए लड़े और साथ ही देश को आजादी दिलाई. आजादी की लड़ाई लड़ते-लड़ते उन्होंने सभी को देश को साफ-सुथरा बनाए रखा और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिये सदैव लोगों को प्रेरित किया. कलेक्टर ने कहा कि हम सबको भी गांधी जी के मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करना चाहिए. ताकि हमारा देश तरक्की की नई बुलंदियों को छूकर देश-विदेश में अपना परचम लहरा सके.
पढ़ें- असम : ग्रामीणों ने दान की 200 बीघा जमीन, हाथियों के लिए की जाएगी धान की खेती
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाल कर गांधी जी के अंहिसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. प्रभात फेरी स्वतंत्र सेनानी चिरंजीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई. कार्यक्रम के दौरान शहर के आला अधिकारियों सहित स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे.