करौली. जिले के मंडरायल कस्बे में मंगलवार को कस्बे के बस स्टैंड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक अतिक्रमणकारियों की ओर से किए गए कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की. प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के AEN संदीप वर्मा ने बताया कि मंडरायल कस्बे में बन रहे विकास पथ सड़क निर्माण में अतिक्रमण रोड़ा बनकर खड़ा था. अतिक्रमण के कारण सड़क बनने में समस्या पैदा हो रही थी. इस पर एसडीएम प्रदीप चौमाल के निर्देश पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक 100 मीटर की दूरी में जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे को हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार 3 घंटे तक चलती रही.
पढ़ें- करौली पुजारी हत्याकांड: आरोपियों को पंचायत ने किया गांव से बेदखल, Viral Video के बाद आया नया मोड़
बता दें कस्बे में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को पूर्ण तरीके से ध्वस्त कर दिया गया. जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. लोग आनन-फानन में अपने सामानों को हटाने लगे, लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के सामने सभी असफल नजर आए. अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.