ETV Bharat / state

करौली: बेकाबू पिकअप ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचला, एक जवान की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:42 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:33 AM IST

करौली के हिंडौन में गुरुवार देर रात पुलिस के बाइक सवार गश्ती दल को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 3 संदिग्ध पिकअप को जब्त भी किया है और उनके चालकों से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी.

Karauli News, पुलिस का गश्तीदल, Karauli Police
करौली में पुलिस के गश्तीदल के साथ हादसा

करौली. जिले के हिंडौन में गुरुवार देर रात पुलिस के बाइक सवार गश्ती दल पर को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक युवक की मौत 2 घायल

जानकारी के अनुसार हिण्डौन-करौली मार्ग स्थित गौशाला के सामने पुलिस का गश्ती दल बाईक पर सवार होकर गश्त कर रहा था. तभी अचानक से बेकाबू पिकअप जीप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आरएएसी बटालियन करौली में तैनात पुलिस के जवान भूप सिंह (निवासी-नदबई, भरतपुर) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पुलिसकर्मी राजकुमार (पुत्र किरोड़ी लाल, (निवासी-सिकरौदा, मीना) और राजवीर (पुत्र-अनोखे सिंह, निवासी-रायपुर, मुरैना) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल मे भर्ती मे कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें: सीकर: रामगढ़ शेखावाटी के पास ट्रक का टायर फटने से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

मृतक के शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगी. मामले में पिकअप चालक घटना के बाद पिकअप को लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने सुरोठ और महू इब्राहिमपुर थाने पर नाकाबंदी कराई है. पुलिस ने 3 संदिग्ध पिकअप को जब्त भी किया है और उनके चालकों से पूछताछ जारी है. पुलिस पिकअप की तलाश के लिए मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल और कोतवाली थानाधिकारी हेमेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे. पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

करौली. जिले के हिंडौन में गुरुवार देर रात पुलिस के बाइक सवार गश्ती दल पर को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक युवक की मौत 2 घायल

जानकारी के अनुसार हिण्डौन-करौली मार्ग स्थित गौशाला के सामने पुलिस का गश्ती दल बाईक पर सवार होकर गश्त कर रहा था. तभी अचानक से बेकाबू पिकअप जीप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आरएएसी बटालियन करौली में तैनात पुलिस के जवान भूप सिंह (निवासी-नदबई, भरतपुर) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पुलिसकर्मी राजकुमार (पुत्र किरोड़ी लाल, (निवासी-सिकरौदा, मीना) और राजवीर (पुत्र-अनोखे सिंह, निवासी-रायपुर, मुरैना) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल मे भर्ती मे कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें: सीकर: रामगढ़ शेखावाटी के पास ट्रक का टायर फटने से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

मृतक के शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगी. मामले में पिकअप चालक घटना के बाद पिकअप को लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने सुरोठ और महू इब्राहिमपुर थाने पर नाकाबंदी कराई है. पुलिस ने 3 संदिग्ध पिकअप को जब्त भी किया है और उनके चालकों से पूछताछ जारी है. पुलिस पिकअप की तलाश के लिए मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल और कोतवाली थानाधिकारी हेमेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे. पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.