करौली. जिले की करौली नगर परिषद, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगरपालिका में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा. कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय पूरा हो जाने के बाद भी कतारें लगी नजर आई. जो मतदाता शाम 5 बजे के बाद मतदान केंद्र में प्रवेश कर गया उनको वोट डलवाए गए. शाम पांच बजे तक करौली नगर परिषद के 55 वार्डो में 75.76 प्रतिशत, हिंडौन नगर परिषद के 59 वार्डो में 77.31 प्रतिशत और टोडाभीम नगरपालिका के 25 वार्ड में 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ. करौली की तीनों नगर निकायों में 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
वार्ड 47 में फर्जी वोट डालने का आरोप
करौली नगर परिषद के वार्ड नंबर 47 के मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने अपने फर्जी वोट डालने के आरोप लगाए. मतदाता रामबाबू ने बताया कि मैंने वोट नहीं डाला उससे पहले ही मेरा किसी ने फर्जी वोट डाल दिया. मतदाताओ ने बताया कि जब मतदान अधिकारी को शिकायत की तो उन्होंने यह बोलकर मना कर दिया कि तुम्हारा वोट डाला जा चुका है. जिससे मतदाता को अपना वोट डालने से वंचित रहना पड़ा.
पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में किसान संगठन एकजुट, 13 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच
फर्जी मतदान की सूचना मिलने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान व्यवस्था का जायजा लेकर मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने भी मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करते हुए एक मतदाता को दबोच. वार्ड 47 के भाजपा प्रत्याशी अमित ने बताया कि मतदानकर्मियों की मिलीभगत के चलते फर्जी मतदान हुआ है.
बारां के अंता में बारिश के बीच हुआ 78.21 प्रतिशत मतदान
अंता में नगरपालिका चुनावों में शाम 5 बजे तक 78.21 प्रतिशत मतदान हुआ. दिन में हल्की बारिश भी हुई जिसके चलते कुछ मतदाता वोट करने कम पहुंचे. वहीं वार्ड 13 का एक मतदाता कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पीपीई किट पहन कर वोट डालने पहुंचा. 35 वार्डों में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 50 बूथ बनाए गए थे.
राजसमंद में कोरोना जागरूकता अभियान
जिले के देवगढ़ में शुक्रवार को कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया. नो मास्क नो एंट्री के तहत बिना मास्क पहने हुए लोगों को मास्क वितरित किए गए. देवगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि 260 लोगों को मास्क बांटे गए हैं.