करौली. जिले के महिला थाना क्षेत्र में शनिवार को मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. बता दें कि 5 साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक युवक आया और पास के ही खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की. मामले को लेकर मासूम के पिता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
महिला थानाधिकारी शरीफ अली ने बताया, कि महिला थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक किशोर उसे उठाकर गेहूं के खेतों की ओर ले गया जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया. इस दौरान घर के बाहर मासूम नहीं मिलने पर उसकी तलाश की गई तो वह गेहूं के खेत के पास लहूलुहान अवस्था में मिली.
पढ़ें- करौली: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, दो महिलाओं सहित तीन घायल
इस पर परिजनों ने मासूम को करौली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. इस दौरान सूचना मिलते ही महिला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला बोर्ड गठित कर मेडिकल मुआयना कराया गया. वहीं, एसपी के निर्देश पर तीन-चार टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है.