करौली. प्रदेश के करौली जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला सामने आया है. जिले के नादौती उपखंड अंतर्गत कुंजेला गांव में सोमवार देर शाम घर के अंदर पति, पत्नी और दो बालकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर नादौती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया है. शव तीन-चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं. पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर घटना की जानकारी हुई.
नादौती थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुंजेला गांव में एक घर से बदबू आ रही है. सूचना पर नादौती पुलिस मौके पर पहुंची और घर को खोला तो घर के अंदर पति, पत्नी और दो बालकों के शव मिले. 32 वर्षीय महेंद्र महावर पंखे से लटका मिला. वहीं, पत्नी सपना और 5 वर्षीय बच्ची एवं 2 साल का लड़का कन्हैया का शव घर के अंदर मिला.
पढ़ें- महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी महिला
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ग्रामीणों के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते ही पूरे परिवार ने आत्महत्या की है. मृतक की मां कुछ दिनों पूर्व मृतक के बड़े भाई के पास जयपुर चली गई थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जयपुर सूचना कर दी.
मौके पर करौली से एफएसएल की टीम सहित पुलिस के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, टोडाभीम पुलिस वृत्ताधिकारी कमल राम मीना, नादौती एसडीएम रामनिवास मीना और आला अधिकारी पहुंच गए और पुलिस छानबीन में जुट गई.
मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम की कारवाई की जाएगी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कई तथ्य सामने आ सकते हैं.