करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर जिले में पिछले 8 दिन से इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से ठप पड़ी है. ऐसे में कुछ मोबाइल दुकानदार 100 रुपए के सिम को 800 रुपए में बेचकर इंटरनेट चलाने का दावा कर रहे हैं. जिसके खिलाफ करौली कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार करौली जिले में गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिछले 8 दिनों से इंटरनेट सेवा पूर्णरूपेण बंद रखी गई है. जिसके चलते अब बंद पड़ी इंटरनेट सेवा का असर लोगों की जिंदगी पर भी दिखने लगा है.
ऐसे में जिला मुख्यालय के कुछ दुकानदार विभिन्न ऐप के माध्यम से इंटरनेट सेवा को चलाने का दावा करते हुए लोगों को 100 रुपए के सिम को 800 रुपए तक में बेच रहे हैं. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को शिकायत मिलने पर उन्होंने संबंधित थाना अधिकारियों को कारवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस की ओर से पुछताछ की जा रही है.
पढ़ें- करौली: गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते थमे रोडवेज के पहिए, 4 दिन में 30 लाख का नुकसान
बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते जिले भर में पिछले 8 दिनों से इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई है. जिसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदार विभिन्न ऐप के माध्यम से इंटरनेट सेवा को चलाने का दावा करते हुए ब्लैक में सिम को बेच रहे थे. सिम बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला मुख्यालय के तीन दुकानदारों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है.