करौली. दिवंगत नेता राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा के निवास पर मनाई गई. इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वक्ताओं ने उनकी जीवन पर प्रकाश डाला.
राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव ने बताया कि राजेश पायलट ने एक सपना देखा था कि किस तरीके से देश को आगे ले जाना है. किस तरीके से नौजवान पीढ़ी के युवाओं को आगे बढ़ाना है. निश्चित रूप से उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ
इस दौरान स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के महामंत्री सहित कुछ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक सहित पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता नदारद रहे. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की मौजूदगी में ही राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कांग्रेसी नेता भूपेंद्र भारद्वाज, कन्हैया लाल शर्मा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे.
श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हल्ला बोल
श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और बेकाबू महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने हल्ला बोला. जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियां बनाकर पेट्रोल पंपों के ऊपर पहुंचकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की है.