ETV Bharat / state

करौली में रविवार को मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, आकंड़ा पहुंचा 402 - covid 19 cases in rajasthan

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. करौली में रविवार को कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 402 हो गई है.

राजस्थान न्यूज, karauli news
करौली में सामने आए कोरोना के 19 नए मरीज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:42 PM IST

करौली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को फिर से 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है.

करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. रविवार को भी जिले में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि करौली शहर में हटवाड़ा बाजार, कोर्ट कैंपस, हाथीघटा, पुरानी सब्जी मंडी सहित जिले के कुडगांव, मंडावरा, बहादुरपुर गांव में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढे़ं- करौली: कोरोना महामारी के बीच मौसमी बीमारियों की दस्तक, अस्पतालों में मरीजों की कतारें

चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल डॉ. आशीष शुक्ला, मेल नर्स गोपाल लाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नीरज चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों की ओर से कोरोना संक्रमित पाए गए कोरोना संक्रमितों के घर-घर जाकर ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

बता दें कि जिले में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है. जिनमें से 120 लोगों का कोरोना उपचार केंद्र में जारी है. वहीं, 275 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

करौली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को फिर से 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है.

करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. रविवार को भी जिले में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि करौली शहर में हटवाड़ा बाजार, कोर्ट कैंपस, हाथीघटा, पुरानी सब्जी मंडी सहित जिले के कुडगांव, मंडावरा, बहादुरपुर गांव में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढे़ं- करौली: कोरोना महामारी के बीच मौसमी बीमारियों की दस्तक, अस्पतालों में मरीजों की कतारें

चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल डॉ. आशीष शुक्ला, मेल नर्स गोपाल लाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नीरज चतुर्वेदी सहित अन्य लोगों की ओर से कोरोना संक्रमित पाए गए कोरोना संक्रमितों के घर-घर जाकर ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

बता दें कि जिले में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है. जिनमें से 120 लोगों का कोरोना उपचार केंद्र में जारी है. वहीं, 275 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.