हिंडौन सिटी (करौली). शहर के धाकड़ धर्मशाला के पास रविवार दोपहर तीन हथियारबंद बदमाशों ने फल व्यापारी से एक लाख रुपये की नकदी लूट लिया. बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते समय व्यापारी को बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था मे व्यापारी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
व्यापारी से लूट की वारदात मुंसिफ कोर्ट से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. ये इस सप्ताह की दूसरी लूट की वारदात है. कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन में शहर में जगह-जगह पुलिस के जवान मौजूद हैं. उसके बाद भी बदमाश इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पीड़ित व्यापारी के भाई श्याम सिंघल ने बताया दोपहर में दुकान बंद कर फल मंडी से अपने घर जा रहे थे. धाकड़ धर्मशाला के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने हमारी बाइक को रुकवाया और छीना झपटी करने लगे. एक बदमाश ने मेरे भाई व्यापारी शैलेश सिंघल के सिर कट्टे की बट से चोट मारी. जिससे मेरा भाई लहूलुहान हो गया और बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए. जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने बंदूक से कई बार फायरिंग की. उसके बाद बदमाश फरार हो गए. बैग में एक लाख बीस हजार रुपए थे.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: बुजुर्ग की फावड़े के वार से हत्या कर आरोपी कुएं में कूदा, SDRF की टीम ने बाहर निकाला
डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि धाकड़ धर्मशाला के पास कुछ बदमाशों ने व्यापारी लूट की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं.