जोधपुर. शहर के देव नगर थाना अंतर्गत चीरघर मोड पर स्थित एक स्पा सेंटर के नीचे एक व्यक्ति ने खुदकुशी का प्रयास किया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया है. युवक की पहचान बालोतरा निवासी रमेश माली के रूप में हुई है.
देव नगर थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि रमेश माली और त्रिपुरा की रहने वाली आरती का विवाह करीब 2 साल पहले हुआ था. करीब 8 माह पहले आरती उसे छोड़कर जोधपुर आ गई और यहां काम करने लगी. रमेश उसकी तलाश कर रहा था. उसे जब पता चला की वह जोधपुर में है, तो शुक्रवार को वह चीरघर मोड़ स्थित स्पा सेंटर पहुंचा और आरती से साथ चलने को कहा. आरती ने चलने से इंकार कर दिया, तो रमेश ने खुदकुशी की कोशिश की. आरती के स्पष्ट साथ चलने से मना करने पर रमेश स्पा सेंटर से नीचे उतरा.
पढ़ें: महिला ने पति की चिता पर लेटकर खुद को आग के हवाले करने का किया प्रयास
पुलिस ने रमेश के परिजनों को सूचित किया. रमेश के फोन से ही आरती को फोन कर थाने बुलाया. आरती ने पुलिस को बताया कि हम दोनों की शादी हुई थी, लेकिन रमेश कोई काम नहीं करता था. उससे मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर वह उसे छोड़कर वहां से निकल गई थी. लिखित में अलग होने के दस्तावेज भी हैं. तब से वह उसकी तलाश कर रहा था. आज उसके स्पा सेंटर पर आकर धमकी देने लगा था. पुलिस ने बताया कि रमेश का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है.