ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ एसपीएम कॉलेज में 'यूथ लहर 2019' कार्यक्रम हो रहा आयोजित - एसपीएम राजकीय महाविद्यालय

भोपालगढ़ के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे यूथ लहर साल 2019 फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं.

jodhpur latest news, bhopalgarh news, जोधपुर न्यूज, यूथ लहर 2019, यूथ लहर 2019, एसपीएम राजकीय महाविद्यालय, SPM Government College
एसपीएम कॉलेज में 'यूथ लहर 2019' कार्यक्रम हो रहा आयोजित
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:07 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में यूथ लहर 2019 सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन हो रहा है. जिसके अंतर्गत विभिन्न निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता हुई. इस दौरान इसके सयोंजक और प्राचार्य डॉ. अलका बोहरा ने सेनिटेशन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भैराराम बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों,एन एसएस शिविर, शैक्षणिक भ्रमण, निःशुल्क प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम आदि की जानकारी दी और प्रेरित किया. मिस और मिस्टर यूथ लहर 2019 प्रियंका ने छात्र-छात्राओं को स्वयं के प्रति जागरूक रह कर समाज सेवाओं के लिए भी प्रेरित किया.

एसपीएम कॉलेज में 'यूथ लहर 2019' कार्यक्रम हो रहा आयोजित

वहीं राजेंद्र जाखड़ ने बाहरी सेनिटेशन के साथ मानसिक सोच भी स्वच्छ रखने की बात कही. इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष घनश्याम ने सभी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताया और डॉ नवनीत मल पुरोहित ने स्वरोजगार सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी.

पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

इस अवसर पर भेराराम बेनीवाल जी ने श्रमदान का महत्व बताया. प्राचार्य डॉ अलका बोहरा ने मिस- मिस्टर यूथ लहर 2019 को भेराराम बेनीवाल द्वारा डायरी वितरित करवा कर समानित किया. कार्यक्रम में श्री नमो नारायण,श्री रामकिशोर, श्री जगदीश, श्री अशोक, डॉ. मधु उज्जवल और छात्र संघ के सदस्य, विद्यार्थी और महाविद्यालय के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे.

भोपालगढ़ (जोधपुर). एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में यूथ लहर 2019 सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन हो रहा है. जिसके अंतर्गत विभिन्न निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता हुई. इस दौरान इसके सयोंजक और प्राचार्य डॉ. अलका बोहरा ने सेनिटेशन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भैराराम बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों,एन एसएस शिविर, शैक्षणिक भ्रमण, निःशुल्क प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम आदि की जानकारी दी और प्रेरित किया. मिस और मिस्टर यूथ लहर 2019 प्रियंका ने छात्र-छात्राओं को स्वयं के प्रति जागरूक रह कर समाज सेवाओं के लिए भी प्रेरित किया.

एसपीएम कॉलेज में 'यूथ लहर 2019' कार्यक्रम हो रहा आयोजित

वहीं राजेंद्र जाखड़ ने बाहरी सेनिटेशन के साथ मानसिक सोच भी स्वच्छ रखने की बात कही. इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष घनश्याम ने सभी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताया और डॉ नवनीत मल पुरोहित ने स्वरोजगार सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी.

पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

इस अवसर पर भेराराम बेनीवाल जी ने श्रमदान का महत्व बताया. प्राचार्य डॉ अलका बोहरा ने मिस- मिस्टर यूथ लहर 2019 को भेराराम बेनीवाल द्वारा डायरी वितरित करवा कर समानित किया. कार्यक्रम में श्री नमो नारायण,श्री रामकिशोर, श्री जगदीश, श्री अशोक, डॉ. मधु उज्जवल और छात्र संघ के सदस्य, विद्यार्थी और महाविद्यालय के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे.

Intro:भोपालगढ़ एसपीएम कॉलेज में यूथ लहर कार्यक्रम आयोजित हो रहाBody:भोपालगढ़ के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे यूथ लहर 2019 फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यार्थी ले रहे भाग, अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही जानकारी ,विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।Conclusion:एस पी एम राजकीय महाविद्यालय मे "यूथ लहर 2019" सांस्कृतिक सप्ताह और सेनिटेशन पर व्याख्यान का आयोजन
भोपालगढ़।
एस पी एम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ मे यूथ लहर 2019 सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसके सयोंजक व प्राचार्य डॉ अलका बोहरा ने सेनिटेशन के बारे मे विस्तृत व्याख्यान दिया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भैराराम बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों,एन एसएस शिविर, शैक्षणिक भ्रमण, निःशुल्क प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम आदि की जानकारी देकर प्रेरित किया।मिस और मिस्टर यूथ लहर 2019 प्रियंका ने छात्र छात्रों को स्वयं के प्रति जागरूक रह कर समाज सेवाओं के लिए भी प्रेरित किया गया और राजेंद्र जाखड़ ने बाहरी सेनिटेशन के साथ मानसिक सोच भी स्वच्छ रखने की बात कही ।जिससे की कोई इंसान गलत कदम नहीं रखें। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष घनश्याम ने सभी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताया व डॉ नवनीत मल पुरोहित ने स्वरोजगार सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी । इसअवसर पर भेराराम बेनीवाल जी ने श्रमदान का महत्व बताया । प्राचार्य डॉ अलका बोहरा ने मिस- मिस्टर यूथ लहर 2019 को भेराराम बेनीवाल द्वारा डायरी वितरित करवा कर समानित किया गया। कार्यक्रम में श्री नमो नारायण,श्री रामकिशोर ,श्री जगदीश ,श्री अशोक ,डॉ मधु उज्जवल और छात्र सघ के सदस्य , विद्यार्थी व महाविद्यालय के समस्त सदस्य भी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.